ETV Bharat / bharat

बिहार : किन्नर को पत्नी बनाकर घर लाया बेटा, देखते ही बेहोश हुई मां

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 1:14 PM IST

बिहार के रोहतास के रहने वाले गोलू कुमार ने पानपुर की रहने वाली किन्नर नंदनी से शादी कर ली और उसे दुल्हन बनाकर घर ले आया. इसके बाद जो हुआ उससे पूरा गांव हैरान है. पढ़ें पूरी खबर

किन्नर को पत्नी
किन्नर को पत्नी

रोहतास : प्यार ( Love Affair ) अंधा होता है, ये तो आपने सुना होगा लेकिन अब देखने को भी मिल रहा है. ताजा मामला रोहतास ( Rohtas News ) जिले के करगहर ( Kargahar) का है, जहां एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में किन्नर ( Boy Marriage With Transgender) से शादी रचा ली. किन्नर के साथ युवक के सात फेरे लेने की चर्चा इलाके में खूब हो रही है.

मंदिर में की शादी
दरअसल, जिले के करगहर के रहने वाले गोलू कुमार की बगल के ही पानापुर गांव के किन्नर नंदनी से करीब एक साल पहले किसी नाच प्रोगाम के दौरान मुलाकात हुई थी. जिसके बाद नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. नंदिनी के प्यार में गोलू ने कुछ दिन पहले ही मंदिर में शादी भी रचा ली.

देखें वीडियो

किराये के मकान में रहते हैं दोनों
बताया जाता है कि समाज के लोक-लाज के कारण किराये के मकान लेकर करगहर में नंदनी रहने लगी और गोलू भी नंदनी के साथ जीवन बिताना शुरू किया. लेकिन जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो उनके होश उड़ गये.

बहू के ससुराल पहुंचते ही उड़े सबके होश
परिवार के सदस्यों ने गोलू को नंदनी से दूर करने की कोशिश की, लेकिन गोलू नंदनी के साथ सात जन्मों तक निभाने को तैयार है. वहीं, परिवार के सदस्यों के द्वारा गोलू को दूर करने की बात जैसे ही नंदनी को पता चली, वह गोलू के घर पहुंच गई. वहीं जब किन्नर बहू ससुराल पहुंची तो घर वालों के होश उड़ गए और सास बेहोश हो गई, जिसके बाद किन्रर बहू मुंह पर पानी डालकर उसे होश में लायी.

विवाद बढ़ता देख भेजा गया वापस
ग्रामीणों के मुताबिक, कई घंटे तक घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. कोई सिर पकड़ कर बैठ गया तो कोई बेहोश हो रहा था. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. विवाद बढ़ता देख गांव के लोगों ने नंदनी को समझा बुझाकर वापस भेजा. लेकिन एक सामान्य युवक की किन्नर से शादी करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें : चिराग पासवान का छलका दर्द, कहा- 'हनुमान' की हालत देख 'राम' खामोश नहीं रहेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.