ETV Bharat / bharat

दुष्कर्म मामले का राजनीतिकरण राहुल की 'ओछी राजनीति' का प्रमाण : भाजपा

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 4:51 PM IST

भाजपा ने कांग्रेस पर जमकार निशाना साधा. भाजपा नेताओं ने दिल्ली में नौ साल की बच्ची की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. भाजपा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आड़े हाथों लिया. पढ़ें पूरी खबर.

नड्डा संबित
नड्डा संबित

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजधानी दिल्ली में नौ साल की दलित बच्ची की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की घटना पर राजनीति करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह उनकी 'ओछी' राजनीति का जीता जागता प्रमाण है.

केरल के कोझिकोड में पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में एक बच्ची के साथ पिछले दिनों जो आमनवीय कृत्य हुआ, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है, लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए था.

उन्होंने कहा, 'हम सब लोग जानते हैं कि बिना परिवार के इजाजत के उनकी तस्वीर सार्वजनिक करना और बाद में झूठ बोलना...आज जब पीड़िता की मां न सब कुछ सार्वजनिक कर दिया है तो यह उनकी (राहुल गांधी) ओछी राजनीति का जीता जागता प्रमाण है.'

संबित पात्रा ने भी साधा निशाना

इस बीच, भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस मामले में राहुल गांधी पर निशाना साधा और मांग की कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का ट्विटर अकाउंट फिर से बंद किया जाना चाहिए.

राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है और वह आदतन झूठे हैं. जनता ने इनका (कांग्रेस) राजनीतिक अकाउंट बंद कर दिया है और अब ट्विटर को उनका अकाउंट बंद कर देना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में छोटी सी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था और इस मामले पर भी राहुल गांधी ने राजनीति की और कानून के दायरे से बाहर जाकर बच्ची के माता-पिता की तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाला था.

उन्होंने कहा, 'पीड़िता की मां ने खुद बयान देकर कहा है कि हमारे परिवार ने तस्वीर सार्वजनिक करने की कोई हामी नहीं दी है. बच्ची की मां जब मीडिया से बात कर रही थीं, तब भी उन्होंने अपनी पहचान को छिपाया था. दुखद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश से इतना बड़ा झूठ बोला है.'

पात्रा ने कहा कि जब राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा की तब ट्विटर ने अपनी नीति के अनुसार कार्रवाई की थी. उन्होंने कहा, 'तब राहुल गांधी ने देश से झूठ बोला था कि पीड़िता के परिवार ने उनको स्वीकृति दी थी. कोई भी जिम्मेदार नेता ऐसा नहीं कर सकता.'

'अफगानिस्तान मुद्दे पर राजनीति कर रही पार्टियां'

पात्रा ने बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भी निशाना साधा. पात्रा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नव-नियुक्त मंत्रियों के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है. लेकिन बंगाल में 30 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता जो जन-आशीर्वाद यात्रा में जो भाग ले रहे थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

पश्चिम बंगाल में बिना कारण जन-आशीर्वाद यात्रा जगह-जगह रोकी जा रही है. सबसे दुखद है कि मतुवा समाज के बेटे शांतनु ठाकुर, जिन्हें मंत्री बनाया गया है, वो बंगाल से सांसद हैं, उन्हें गिरफ्तार किया गया है ये मतुवा समाज को आहत करता है.

पढ़ें- रेप पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा करना राहुल की अज्ञानता, असंवेदनशीलता : भाजपा

इसके अलावा तालिबान और अफगानिस्तान पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान पर सरकार नजर बनाए हुए हैं और भारतीयों को सुरक्षित लाने की कार्रवाई लगातार चल रही है इससे संबंधित जो भी कदम जरूरी है वह विदेश मंत्रालय उठा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि भारत के प्रतिनिधि ने यूएन में अपना स्टैंड भी रखा है लेकिन अफगानिस्तान मुद्दे पर कुछ पार्टियां राजनीति कर रही हैं और बयानबाजी कर रही हैं जिनमें से समाजवादी पार्टी के नेता भी हैं जो बहुत ही निंदनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.