ETV Bharat / bharat

'मासिक धर्म' पर बीजेपी विधायक की टिप्पणी से पार्टी साथी भी नाराज

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 8:42 PM IST

मासिक धर्म पर चर्चा (discuss menstruation) के दौरान इसे एक लेटर चीज यानी गंदी बात करार देने वाला भाजपा विधायक की टिप्पणी से पार्टी के साथी भी नाराज है.

BJP legislators
बीजेपी विधायक

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा (Arunachal Pradesh Legislative Assembly) में मौजूदा विधायक की टिप्पणी पर पार्टी सहयोगी भी परेशान हैं. बीजेपी नेता गम तायेंग ने इस तरह के बयान के लिए अपनी पार्टी के सहयोगी लोकम तसर की खुले तौर पर आलोचना की है.

ईटीवी भारत को दिये एक विशेष साक्षात्कार में गम तायेंग ने कहा कि मैं मासिक धर्म पर लोकम तसर के बयान का समर्थन नहीं करती. यह स्वाभाविक है और यह सभी महिलाओं के साथ होता है. तायेंग ने विपक्षी दल के विधायक निनॉन्ग एरिंग (कांग्रेस से) द्वारा लाए गए निजी सदस्य के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि इस मामले पर संबंधित हितधारकों के साथ चर्चा करने की आवश्यकता है.

तायेंग ने कहा कि यह निनॉन्ग एरिंग द्वारा उठाया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. इस मुद्दे को प्रमुखता मिलनी चाहिए. दरअसल, 11 मार्च को कोलोरियांग विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक लोकम टेसर ने स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए मासिक धर्म की छुट्टी देने वाले बिल को पेश करने के इरिंग के प्रस्ताव का विरोध किया था.

अरुणाचल प्रदेश में न्याशी जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाले टेसर ने कथित तौर पर कहा कि विधानसभा बहुत पवित्र जगह है और यहां गंदी चीज पर चर्चा करने के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. उनके इस बयान को राज्य महिला आयोग द्वारा भी गंभीरता से लिया गया है. हालांकि टेसर ने पाया कि उनके बयान को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं क्योंकि टाना हाली तारा जैसे पार्टी सहयोगी ने भी यही कहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने जब इस मुद्दे पर निनॉन्ग इरिंग से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि एक दिन की छुट्टी देना महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि हम इसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में स्वीकार करते हैं और इसलिए हमने इसे सदन के पटल पर उठाने की कोशिश की. मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि राज्य सरकार संबंधित हितधारकों के साथ मासिक धर्म के दौरान एक दिन की छुट्टी के मामले पर चर्चा करने के लिए सहमत हो गई है.

इरिंग ने अरुणाचल प्रदेश के महिला और बाल विकास मंत्री अलो लिबांग का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया कि अरुणाचल प्रदेश में महिलाओं के लिए मासिक धर्म की छुट्टी पर निर्णय हितधारकों के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा. इस मुद्दे के महत्व से अवगत परिवार कल्याण निदेशालय दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सहयोग से मासिक धर्म पर एक सर्वेक्षण किया है, जिसमें पाया गया है कि मासिक धर्म के बारे में जागरूकता की कमी है.

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में विधायकों ने मासिक धर्म को कहा 'गंदी चीज', नहीं होने दी चर्चा

अध्ययन में कहा गया है कि शिक्षकों के साथ गहन बातचीत के दौरान यह सामने आया कि पुरुष शिक्षक अपने छात्रों के साथ मासिक धर्म स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा करने से डरते हैं और अक्सर मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं के सही ज्ञान की कमी होती है. अध्ययन में प्रकाश डाला गया है कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के विषय पर सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण को व्यावहारिक रूप से शैक्षणिक प्रक्रिया के हिस्से के रूप में शामिल करने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.