ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: बिहार में बीजेपी नेता की हत्या, सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर दोस्त के साथ निकले थे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 3:44 PM IST

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बीजेपी नेता की चाकू से गोदकर हत्या
बीजेपी नेता की चाकू से गोदकर हत्या

बीजेपी नेता की चाकू से गोदकर हत्या

बेतियाः बिहार के बेतिया में एक भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब बीजेपी नेता आज सुबह अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान बदमाशों ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडवा टोला गांव की है.

ये भी पढे़ंः Nalanda News: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार को मारी गोली, आपसी विवाद में दिया वारदात को अंजाम

बीजेपी नेता की चाकू गोदकर हत्याः बताया जाता है कि घर से 200 मीटर के समीप अज्ञात अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे. तब तक एक की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान बीजेपी नेता सोनू कुमार 32 वर्ष, पिता बृज किशोर साह के रूप में हुई. जबकि गंभीर रुप से घायल युवक की पहचान सुजीत कुमार 28 वर्ष, पिता सुरेन्द्र साह गोडवा टोला निवासी के रूप में हुई है.



"ये लोग रोज टहलने के लिए जाते थे. आज भी 4 बजे सुबह निकले थे, इसी बीच कुछ लोगों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया. एक जो घायल है वो तो किसी तरह जान बचा कर भाग निकले, लेकिन पूर्व पार्षद के बेटे सोनू की उन लोगों ने चाकू से मारकर हत्या कर दी"- नीरज कुमार, परिजन

'हमारे बहुत ही एक्टिव कार्यकर्ता और अनुसूचित जनजाति मंडल के अध्यक्ष सोनू की आज हत्या कर दी गई है. पता चला तो उन्हीं को देखने के लिए आए थे. अभी पुलिस जांच कर रही है. जो भी हुआ है वो बहुत ही दुखद हुआ है. नीतीश जी का जो ये राज है पूरी तरह जंगलराज में तब्दील हो चुका है. आए दिन हत्याएं हो रही हैं और जनता त्रस्त है"- दीपेंद्र सराफ, पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि घायल का इलाज बेतिया जीएमसीएच में कराया जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"दो लोगों को चाकू गोदा गया है, एक की मौत हो गई है, एक घायल का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी. मृतक सोनू बीजेपी के अनुसूचित जनजाति के नेता थे"- राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

Last Updated : Sep 4, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.