ETV Bharat / bharat

Bridge Collaps In Bihar: 'जो दोषी होगा.. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी', पुल गिरने पर बोले तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Jun 4, 2023, 11:09 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 11:15 PM IST

बिहार के भागलपुर में पुल गिरने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जांच का निर्देश दिया है. आईआईटी रुड़की की जांच में गड़बड़ी मिली थी. फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है, इसके बाद पुल को तोड़कर दोबारा निर्माण कराया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अवर सचिव प्रत्यय अमृत

पटनाः बिहार के भागलपुर में अगुवानी पुल गिरने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जांच करने का आदेश दिया है. घटना के बाद रविवार की शाम तेजस्वी यादव और पछ निर्माण विभाग के अवर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेम कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रविवार की शाम अगुवानी पुल का हिस्सा गंगा में समा गया. यह दूसरी घटना है, जब पुल ध्वस्त हुआ है.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: 14 महीने में दूसरी बार गंगा में समाया पुल, CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश

आईआईटी रुड़की से जांच हो रहा हैः इस घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना बयान दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कि यह वही पुल है, जिसका ढांचा हवा में गिरा था. उस समय हम विपक्ष में थे. इसको लेकर आवाज भी उठाए थे. इस पुल को लेकर सदन में कई विधायक ने सवाल उठाया था. हमारी सरकार जब बनी तो आईआईटी रुड़की से जांच करवायी जा रही है.

दोषियों पर कारवाई होगीः जांच में पुल के पिलर नंबर 5 को कमजोर बताया गया था, जहां का स्ट्रक्चर तोड़ा गया है. आज फिर पुल ध्वस्त होने की बात सामने आई है. इसकी जांच होगी लेकिन ये बात आप समझ लीजिए पूल को ध्वस्त करने की जिम्मेवारी संवेदक को दी गई है. शुरुआती दौर में ही गड़बड़ी सामने आ गया है. अब क्या हुआ, कैसे ध्वस्त हुआ इसकी रिपोर्ट भी परसो आ जाएगी. दोषियों पर कारवाई होगी.

"इससे पहले भी हमने पुल को लेकर सदन में आवाज उठाई थी. उस समय हम विपक्ष में थे. हमारी सरकार बनी तो इसकी जांच कराई गई. अभी जो पुल गिरा है, इसको लेकर भी जांच कराई जाएगी. दो दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी. इसमें जो दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी." - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

दोबारा बनेगा पुलः पथ निर्माण विभाग के अवर सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसकी समीक्षा की बात कहे हैं. फिलहाल आईआईटी रुड़की की जो फाइनल रिपोर्ट आयेगी, उसके अनुसार कारवाई होगी. पूरे पुल के स्ट्रक्चर को तोड़कर नए रूप में संविदा कर निर्माण कार्य होगा. सीएम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. और वहां के लोगों के लिए यह लाइफ लाइन है.

Last Updated :Jun 4, 2023, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.