ETV Bharat / bharat

झारखंड में महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:53 AM IST

झारखंड के सरायकेला जिले में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. चार बच्चों में से दो पुत्री और दो पुत्र हैं और सभी स्वस्थ हैं.

चार बच्चों को जन्म
चार बच्चों को जन्म

रांची : झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. नवजात चारों बच्चे स्वस्थ हैं. वहीं, महिला सोदरा महतो भी सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड अंतर्गत सोड़ो गांव की महिला सोदरा महतो को बीती रात प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई, जिसके बाद सुदूरवर्ती गांव से उसके पति परमेश्वर महतो और परिजन उसे खरसावां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे.

कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल बंद रहने की वजह से वहां गर्भवती महिला को भर्ती नहीं किया जा सका. आनन-फानन में परिजनों ने महिला को आदित्यपुर स्थित एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- शरद पवार के आवास में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोग कोरोना संक्रमित

अस्पताल की गेट के पास जन्मा पहला बच्चा

सोदरा महतो को अस्पताल में भर्ती के लिए लाया गया. इससे पूर्व महिला ने अस्पताल की गेट के बाहर सड़क पर ही एक शिशु को जन्म दिया. इसके फौरन बाद अस्पताल प्रबंधन ने तत्परता दिखाई और महिला को सड़क से उठाकर ऑपरेशन थिएटर ले गए, जहां उसने अन्य 3 शिशुओं को जन्म दिया.

महिला की सफल डिलीवरी करने वाले डॉक्टर बीके बख्शी ने बताया कि महिला द्वारा जन्मे सभी शिशुओं का स्वास्थ्य बेहतर है और सभी शिशुओं का वजन 1 किलोग्राम से अधिक है. चार बच्चों में से दो पुत्री और दो पुत्र हैं.

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.