ETV Bharat / bharat

151वीं जयंती पर अहिंसा के पुजारी को श्रद्धांजलि, प्रार्थना सभा में पहुंचे पीएम मोदी

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 3:28 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 5:56 PM IST

महात्मा गांधी, एक ऐसा नाम जिसे किवदंती भी कहा जाता है. एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके बारे में नोबेल विजेता वैज्ञानिक आइंस्टीन ने कहा था, 'आने वाली नस्लें शायद मुश्किल से ही विश्वास करेंगी कि हाड़-मांस से बना हुआ कोई ऐसा व्यक्ति भी धरती पर चलता-फिरता था.' गांधी जयंती को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है. आज बापू की 151वीं जयंती के मौके पर ईटीवी भारत परिवार ने भी बापू को आदरांजलि अर्पित की. नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति पर प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया. देखें विशेष रिपोर्ट...

बापू की 151वीं जयंती
बापू की 151वीं जयंती

हैदराबाद (डेस्क) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर कृतज्ञ भारत समेत पूरी दुनिया ने अहिंसा के पुजारी- बापू को याद किया. नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति परिसर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भजन पेश किए गए. पीएम मोदी भी इस प्रार्थना सभा में शरीक हुए. बापू को श्रद्धांजलि देने के दौरान ईटीवी भारत ने बापू के जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों को रेखांकित करने की कोशिश की है. दो मिनट की विशेष वीडियो प्रस्तुति में ईटीवी भारत ने गांधी के जन्म से लेकर उनकी मृत्यु तक के प्रमुख घटनाक्रम का चित्रण किया है. देखें खास प्रस्तुति.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

बापू की 151वीं जयंती के मौके पर नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति परिसर में प्रार्थना सभा आयोजित की गई. समारोह में पीएम मोदी भी शरीक हुए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसके अलावा यूरोपीय देश यूक्रेन में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया. राजधानी कीव स्थापित की गई महात्मा गांधी की इस कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी और यूक्रेन के प्रथम उप विदेश मंत्री एमाइन द्झापारोवा ने संयुक्त रूप से किया.

ukraine
यूक्रेन में गांधी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण

दरअसल, भारत के इतिहास में दो अक्टूबर के दिन का खास महत्व है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह दो अक्टूबर को भी राष्ट्रीय पर्व का दर्जा हासिल है. यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. गांधी के विचारों और कार्यों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई.

वर्ष 1997 में भारतीय सिनेमा जगत के सर्वोच्च पुरस्कार- दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित कवि प्रदीप ने गांधी के लिए कुछ पंक्तियां लिखी थीं. गांधी की अहिंसा का चित्रण करते हुए कवि प्रदीप ने लिखा था-

धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई

दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई

दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई

वाह रे फ़कीर खूब करामात दिखाई

साबरमती के संत शीर्षक की इस कविता में गांधी के व्यक्तित्व और साख का चित्रण है. कवि प्रदीप देश की एकता और अखंडता का जिक्र करते हुए गांधी का चित्रण करते हैं. बापू पर कवि प्रदीप ने लिखा है-

जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े

मज़दूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े

हिंदू और मुसलमान, सिख पठान चल पड़े

कदमों में तेरी कोटि कोटि प्राण चल पड़े

सत्याग्रह और अहिंसा के प्रति गांधी की निष्ठा का जिक्र करते हुए कवि प्रदीप ने लिखा है कि वैसे तो गांधी आम मानवों की कद-काठी के थे, लेकिन बापू दुनियाभर में बेमिसाल थे. कवि प्रदीप लिखते हैं-

मन में थी अहिंसा की लगन तन पे लंगोटी

लाखों में घूमता था लिये सत्य की सोटी

वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी

लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी

दुनिया में भी बापू तू था इन्सान बेमिसाल

गांधी पर लिखी इस कविता की अंतिम चंद पंक्तियों को पढ़कर ऐसा लगता है कि कवि की नजर में महात्मा गांधी का जीवन अद्वितीय था. बापू की हत्या का चित्रण करते हुए कवि प्रदीप की कलम भावुकता के उत्कर्ष तक जा पहुंची है. प्रदीप लिखते हैं-

जग में जिया है कोई तो बापू तू ही जिया

तूने वतन की राह में सब कुछ लुटा दिया

मांगा न कोई तख्त न कोई ताज भी लिया

अमृत दिया तो ठीक मगर खुद ज़हर पिया

जिस दिन तेरी चिता जली, रोया था महाकाल

देश के पूर्व पीएम की जयंती

दिलचस्प है कि दो अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी के अलावा लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर, 1904 को हुआ था. उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे. 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान दिया गया 'जय जवान जय किसान' का उनका नारा आज के परिप्रेक्ष्य में भी सटीक और सार्थक है. युद्ध के समय उन्होंने साहसिक निर्णय लेकर दुश्मन को मात दी.

2020 में गांधी जयंती के मौके पर भारत समेत दुनिया के कई देशो में बापू को श्रद्धांजलि दी जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम एक संदेश जारी किया. अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर, मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं.

उन्होंने कहा, 'प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर के दिन, भारत में ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में गांधी जी का पावन स्मरण किया जाता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्त्रोत बने हुए हैं. उनकी अमर-गाथा, समाज के कमजोर से कमजोर व्यक्ति को शक्ति और संबल प्रदान करने वाली है.'

उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द लाकर, विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाला है. राष्ट्रपति ने कहा कि बापू के जीवन-मूल्य कल भी प्रासंगिक थे, आज भी प्रासंगिक हैं और भविष्य में भी बने रहेंगे.

राष्ट्रपति कोविंद ने आह्वान करते हुए कहा, 'आइए, गांधी जयंती के इस शुभ अवसर पर हम सब पुनः यह संकल्प लें कि हम सत्य और अहिंसा के मंत्र का अनुसरण करते हुए, राष्ट्र के कल्याण और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे और एक स्वच्छ, समर्थ, सशक्त व समृद्ध भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे.'

भारत सरकार के कला और संस्कृति मंत्रालय ने एक संगीतमय वीडियो ट्वीट कर बापू को श्रद्धांजलि दी. इस वीडियो में गांधी के कथन संकलित किए गए हैं. मंत्रालय ने लिखा है कि गांधी के विचारों से दुनिया आज भी प्रेरणा पाती है.

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने ट्वीच कर बापू को दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि की गीत शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि इस संगीतमय प्रस्तुति को उनके सहकर्मियों ने तैयार किया है.

taranjit
अमेरिका में भारत के राजदूत ने ट्वीट कर बापू को श्रद्धांजलि की संगीतमय प्रस्तुति साझा की

अमेरिका में भारतीय दूतावास के दो कर्मचारियों ने बापू मेरे शीर्षक के साथ एक संगीतमय प्रस्तुति तैयार की है. इसे अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने शेयर किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

तरनजीत संधू ने इस खूबसूरत प्रस्तुति की सराहना में अपने ट्वीट में हैशटैग- #InHouseTalent भी लिखा.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेश में एक अहम योजना के तीसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की.

jammu
गांधी जयंती के मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का बयान

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पूरे प्रदेश में गांव लौटने की योजना का तीसरा चरण शुरू करने के लिेए गांधी जयंती से बेहतर अवसर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि बापू को श्रद्धांजलि देने का यह उपयुक्त तरीका भी है.

ओडिशा में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर पुरी के समुद्र तट पर रेत की कलाकृति बनाई. सुदर्शन पटनायक ने अपनी कलाकृति में बापू को नमन करने के अलावा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह का संदेश दिया है.

gandhi
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर पुरी के समुद्र तट पर बनाई गई रेत की कलाकृति

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अमेरिकी कांग्रेस के कई प्रतिनिधियों के वीडियो संदेश जारी किए गए हैं. इनमें से एक पीट ओल्सन ने कहा कि अहिंसा से शांति पाना गांधी की विरासत है, यह पूरी दुनिया के लिए सर्वश्रेष्ठ आधारभूत उदाहरण है.

महात्मा गांधी की जयंती को कई स्थानों पर सप्ताह के रूप में या अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर भी मनाया जाता है. पूर्वी अफ्रीकी देश सेशेल्स में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्विट के मुताबिक पांच अक्टूबर को बापू की स्मृति में गांधी कथा का आयोजन किया जाना है.

इसी देश के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ सेशेल्स में महात्मा गांधी की तस्वीरों का संकलन पेश किया गया. इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन उच्चायुक्त सुहाग ने किया. उन्होंने स्कूल के लिए कुछ पुस्तकें भी दान कीं.

sychelles
सेशेलस में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर फोटो प्रदर्शनी

मध्य अमेरिकी देश पनामा में पिछले एक वर्ष से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साल 2019 में बापू की 150वीं जयंती के दिन से शुरू हुए कार्यक्रमों का पटाक्षेप 2 अक्टूबर 2020 को होगा. भारतीय दूतावास के ट्विटर हैंडस पर इस आशय की सूचना के साथ लोगों को समारोह के ग्रैंड फिनाले में आमंत्रित भी किया गया है.

panama
पनामा में एक वर्ष से हो रहा गांधी स्मृति में कार्यक्रम, 2 अक्टूबर, 2020 को समापन

दक्षिण अमेरिकी देश पेरु और बोलिविया में स्थित भारतीय दूतावास ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ट्वीट किया. इसमें लिखा गया कि लीमा पहुंचे अर्जेंटीना के राजदूत नरवाजा से गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर वार्ता हुई. ट्वीट में लिखा गया कि राजदूत नरवाजा को गांधी की अहिंसा से जुड़ी किताब भी भेंट की गई.

peru
पेरू और बोलीविया में भारतीय दूतावास की ओर से किया गया ट्वीट

अफ्रीकी देश नामीबिया में भी गांधी जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम हो रहे हैं. बापू की जयंती को संयुक्त राष्ट्र की ओर से अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. नामीबिया में बापू की 151वीं जयंती के मौके पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है. इसमें गांधीवादी विद्वान रजनी बख्शी अहिंसा और मानवता के संदर्भ में रचनात्मक संभावनाओं पर अपने विचार रखेंगी.

namibia
नामीबिया में गांधी जयंती के साथ अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस का भी उत्सव

ट्विटर यूजर शैलेश पटनायक ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में लगी गांधी की प्रतिमा के साथ बापू को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि बापू को ओडिशा आमंत्रित किए जाने को लेकर एक पत्र लिखा गया था. वह इस पत्र को शेयर करना चाहते थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकारी अभिलेखागार में संरक्षित इस पत्र को जल्द ही डिजिटाइज किया जाएगा.

shailesh
ट्विटर यूजर शैलेश पटनायक ने अमेरिका में लगी बापू की प्रतिमा शेयर की

अभिनेता अनिंद्य चटर्जी ने अपने ट्वीट में दो हजार रुपये के बैंक नोट की फोटो ट्वीट कर बापू की जयंती पर नमन किया. उन्होंने लिखा कि बेमिसाल कला का यह उदाहरण कई सूक्ष्म विवरणों से भरा हुआ है.

anindya
अभिनेता अनिंद्य चटर्जी ने गांधी जयंती के मौके पर किया ट्वीट

दो अक्टूबर की तारीख में दर्ज भारत की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

  • 1906 : राजा रवि वर्मा का निधन.
  • 1929 : गांधी जी ने नवजीवन कार्यालय को एक सार्वजनिक न्यास बनाया.
  • 1951 : श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जन संघ की स्थापना की.
  • 1952 : सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत.
  • 1955 : मद्रास के पेरंबूर में इंटिग्रल कोच फैक्टरी ने रेल का पहला डिब्बा बनाया.
  • 1961 : बम्बई में शिपिंग कोरपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना.
  • 1971 : बिरला सदन को भारत के राष्ट्रपति ने देश को समर्पित किया. महात्मा गांधी की हत्या इसी भवन में की गई थी और इसका नाम बदलकर गांधी सदन कर दिया गया.
  • 1985 : दहेज निषेध संशोधन अधिनियम लागू.
  • 1988 : मंडपम और पंबन को जोड़ने वाले समुद्र के ऊपर बने उस समय के सबसे बड़े सड़क पुल को यातायात के लिए खोला गया.
  • 2000 : भारत और रूस के बीच पुराने दोस्ताना संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ते हुए रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन चार दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे.
  • 2006 : परमाणु ईधन आपूर्ति मामले में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को समर्थन देने का फैसला किया.
Last Updated : Oct 2, 2020, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.