ETV Bharat / bharat

बेऊर जेल में रची गई थी बंगाल भाजपा नेता की हत्या की साजिश!

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 11:06 PM IST

पश्चिम बंगाल पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला है कि इस पूरे हत्याकांड के तार पटना के बेऊर जेल से जुड़े हैं. इस जेल में देश का सबसे बड़ा सोना लुटेरा गिरोह का सरगना सुबोध सिंह बंद है और उसी ने इस पूरे हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाई है.

बंगाल भाजपा नेता
बंगाल भाजपा नेता

पटना : बंगाल भाजपा नेता मनीष शुक्ला हत्याकांड मामले को लेकर एक ओर जहां पश्चिम बंगाल बेहद गर्म है. वहीं, दूसरी तरफ इसके तार बिहार के बेऊर जेल से भी जुड़ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बेऊर जेल में बंद कुख्यात आरोपी सुबोध सिंह को इसकी सुपारी मिली थी और उसने अपने गुर्गों से मनीष शुक्ला की हत्या करवाई थी.

इस घटना में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि घटना में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, इलाज के दौरान 2 अन्य बीजेपी कार्यकर्ता की भी घटना में मौत हो गई थी. सूत्रों के मुताबिक, बिहार पुलिस से पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस मामले में संपर्क साधा है और जिस हथियार से इस घटना को अंजाम दिया गया था, वह हथियार भी बिहार के मुंगेर जिले से खरीदा गया था.

देखें रिपोर्ट..

जानें पूरा मामला
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में चार अक्टूबर को भाजपा नेता मनीष शुक्ला सहित चार लोगों को गोली मारी गई थी. इस घटना में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी और इस पूरे मामले में जब बंगाल पुलिस ने जांच शुरू किया, तो काफी चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला है कि इस पूरे हत्याकांड के तार पटना के बेऊर जेल से जुड़े हैं.

सीसीटीवी फुटेज

यह भी पढ़ें- बंगाल भाजपा अध्यक्ष बोले- राज्य में यूपी-बिहार की तरह माफिया राज

पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी
जानकारी के अनुसार, सुबोध के इशारे पर ही दो शूटरों ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया और इस घटना में शामिल शूटरों का लिंक बिहार से जुड़ा हुआ है. इस पूरे मामले में बिहार पुलिस और बंगाल पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही और जल्द ही इस मामले में शामिल शूटरों के गिरफ्तारी की संभावनाएं जताई जा रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.