ETV Bharat / bharat

बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिग के 6 आरोपी गिरफ्तार, हत्या के बाद 3 लोगों की पिटाई से हुई थी मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 10:27 PM IST

बिहार के औरंगाबाद में सोमवार को कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी कार सवार युवक ने की थी. गोली मारे जाने से ग्रामीण बुजुर्ग की हुई मौत के बाद भीड़ द्वारा की गई मॉब लिंचिंग में झारखंड निवासी 3 कार सवारों की मौत हो गई थी. इसम मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मॉब लिंचिंग के आरोपी गिरफ्तार
मॉब लिंचिंग के आरोपी गिरफ्तार

एसपी का बयान

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर कार पार्किंग के विवाद में हत्या और प्रतिक्रिया में हुई मॉब लिंचिंग मामले में 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या के बाद हिंसक हुई भीड़ ने 3 लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले पर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम नजर बनाए हुए हैं. घटना के बाद से ही पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआइटी अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

छह आरोपी गिरफ्तार : तेतरियां गांव में मरघटी सन्नाटा पसरा है. गांव में पुलिस तैनात है. कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बाजार पूरी तरह बंद है. लोग पुलिस की कार्रवाई से डरे सहमे हैं. उन्हें डर है कि कहीं नाहक ही मामले में फंस न जाए. गिरफ्तार लोगों में तेतरिया निवासी आलोक चौहान, सुजीत चौहान, अर्जुन चौहान, मुकेश चौहान, सुरजलाल चौहान, दशरथ चौहान, दिनेश राम उर्फ दिनेश भुईया शामिल है.इस सम्बंध में औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि "मामले को लेकर नबीनगर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है."

अन्य अभियुक्त की भी हो चुकी है पहचान : पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम के निर्देश पर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एसआइटी ने मामले की छानबीन में मिले भौतिक और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है.

"यह प्रायोजित मामला नहीं है बल्कि तात्कालिक मामला है. इसमें एक घटना की प्रतिक्रिया में दूसरी घटना हुई है. इसे किसी भी तरह का धार्मिक रंग देने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- मो अमानुल्लाह खान, एसडीपीओ, सदर

ये भी पढ़ें : बिहार के औरंगाबाद में कार पार्किंग विवाद में मॉब लिंचिंग, 4 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.