यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर फुलप्रूफ तैयारी, परीक्षा कॉपी पर पहली बार क्यूआर कोड

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 10:31 PM IST

thumbnail

मेरठ: यूपी बोर्ड की गुरुवार से परीक्षा शुरू होने वाली हैं. इस बार परीक्षा कॉपी का कलर चेंज किया गया है. वहीं, क्यूआर कोड भी परीक्षा कॉपी पर पहली बार दिया गया है. कॉपी के हर पन्ने पर सीरियल नंबर दिया गया है. इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में भी पहली बार कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से 4 मंडल के 17 जनपदों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की निगरानी की जाएगी. कॉपी पर बार कोड से लेकर प्रत्येक कॉपी पर कॉपी की संख्या होगी. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय अपर सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि इस बार दस लाख 75 हजार 819 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद,अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बागपत सहारनपुर, मुजफरनगर, शामली, मैनपुरी और गौतमबुद्ध नगर जनपद शामिल हैं. वहीं, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं को लेकर शाहजहांपुर में प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. यहां हाईस्कूल में 44130 और इंटर में 35177 परीक्षार्थी शामिल होंगे.


 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.