भाजपा कार्यकर्ताओं का अनूठा प्रचार, ढोल की थाम और मोदी का मुखौटा लगाकर मांगा वोट - Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 8:43 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 8:50 PM IST

thumbnail

उदयपुर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के साथ ही पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी प्रचार में जुट गए हैं. घर-घर जाकर वोट की अपील की जा रही है. वहीं, शनिवार को उदयपुर में भाजपा कार्यकर्ता अनूठे अंदाज में प्रचार करते नजर आए. यहां पार्टी कार्यकर्ता ढोल की थाप पर नाचते गाते अपने चेहरे पर पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर प्रचार किए. दरअसल, शहर से लगे बेदला खुर्द ग्राम पंचायत के सबलपुरा गांव में शनिवार को आम मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज में प्रचार किया. बडगांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पहले तो कार्यकर्ता क्षेत्र में पहुंचे और फिर मोदी का मुखौटा लगाकर 'मैं भी मोदी का परिवार' स्लोगन की तख्तियां लेकर चुनाव प्रचार किए. इसको लेकर बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनके नेतृत्व को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है. ऐसे में जनता इस बार पुनः उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

Last Updated : Apr 13, 2024, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.