मंडला में शराबियों के हौसले बुलंद, सरेआम एक दूसरे पर बरसाए लात-घूसे, वीडियो वायरल - Fight over liquor in Mandla

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 12:38 PM IST

thumbnail
मंडला में शराब को लेकर मारपीट (ETV BHARAT)

मंडला। शांति का टापू कहे जाने वाली आदिवासी बहुल्य जिला मंडला में अब धीरे धीरे अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जबकि मंडला पुलिस प्रशासन अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई कर रही है, फिर भी जिले से आए दिन अपराधिक घटनाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलतीं है, इसका कारण है नशा. जिले के अंदर शहर से लेकर गांव तक, चाय-पान की दुकान से किराना दुकानों में हर ब्रांड की शराब आसानी से उपलब्ध हो रही ही. जिसके चक्रव्यूह में युवा फंस रहे हैं. शराब को लेकर आए दिन जिले में विवाद होते रहते हैं. ताजा मामला मंडला ह्रदय नगर का है. ह्रदय नगर की प्रसिद्ध माता छपरा वाली माता के मंदिर के पास शराबियों के बीच जमकर लात जूते चले. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले पर ह्रदय नगर के चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह परमार का कहना है कि ''यह वायरल वीडियो था. लेकिन किसी भी पक्ष तरफ से थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई है. कोई शिकायत दर्ज करवाएगा तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे. वहीं इलाके में गश्ती बड़ा दी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.