जोधपुर के रिहायशी इलाके में नजर आया तेंदुआ, वन विभाग ने भेजी टीमें
Published : Mar 15, 2024, 12:24 PM IST
जोधपुर. शहर के सूरसागर इलाके में गुरुवार रात को एक तेंदुआ गलियों में भटकते हुए नजर आया. इसके कुछ सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें तेंदुआ आवासीय कॉलोनी की गलियों में मुवमेंट करता दिख रहा है. जानकारी के अनुसार बालसमंद की पहाड़ियों के आसपास भटकते हुए तेंदुआ आ गया था, तेंदुए की मूवमेंट का पता चलते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी हरकत में आ गए और इलाके में अपनी टीम भेजी है. दरअसल, सूरसागर इलाके में कालूराम जी की बावड़ी के पास एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड जाते हुए और जंप मारते हुए दिखाई दे रहा है. लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी इसकी सूचना दी है.
वन विभाग की टीम भी सुबह जल्दी मौके पर पहुंची और लेपर्ड के पग मार्क को देखते हुए उसके पीछे लगी हुई है. मचिया के वन्यजीव चिकित्सक ज्ञानप्रकाश ने लेपर्ड के फुटप्रिंट मिलने की पुष्टि की है. लेपर्ड के मूवमेंट की खबर से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.