WATCH: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जामताड़ा विद्यासागर रेलवे स्टेशन को मिली करोड़ों की सौगात

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 6:01 PM IST

thumbnail

Jamtara Vidyasagar Railway Station will be redeveloped. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जामताड़ा विद्यासागर रेलवे स्टेशन को करोड़ों की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन इस पुनर्विकास और निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस मौके पर आसनसोल रेल मंडल प्रबंधन के द्वारा विद्यासागर रेलवे स्टेशन परिसर में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें रेलवे अधिकारियों के साथ साथ शहर के कई प्रबुद्ध लोग शामिल होकर पीएम के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा. इस मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया. विद्यासागर रेलवे स्टेशन जामताड़ा जिला का प्रमुख स्टेशन है. ये धरती ईश्वर चंद्र विद्यासागर की कर्मस्थली रही है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिलने वाली राशि से बहत जल्द ही इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. इसके साथ ही यहां के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं भी प्राप्त होंगी. इस मौके पर रेल प्रबंधन और आम लोगों ने ये सौगात देने के लिए पीएम का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.