झारखंड कांग्रेस में कलहः विधायक राजेश कच्छप ने कहा- हमें डार्क में रखा गया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 5:36 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 6:03 PM IST

thumbnail

MLA Rajesh Kachhap on discord in Jharkhand Congress. झारखंड कांग्रेस में कलह और विधायकों की नाराजगी अब तक जारी है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने साफ तौर पर कहा कि हमें डार्क में रखा गया. पार्टी से नाराज विधायक राजेश कच्छप उन 12 विधायकों में से एक हैं. जिन्होंने चंपई सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का चेहरा बदलने के लिए उलगुलान किया है. राजेश कच्छप ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केसी वेणुगोपाल का पत्र देखने के बाद हम लोग राजभवन गए लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सबकी नाराजगी दूर हो गयी. विधायक ने कहा कि कहा कि हम लोगों ने प्रदेश प्रभारी को 12 विधायकों के समर्थन वाले पत्र देकर मांग की है कि इन 12 में से किसी भी 04 को मंत्री बनाया जाए. हमारी भावनाएं आलाकमान तक पहुंचे इसलिए हम सभी 12 विधायक एकजुट हुए हैं और पार्टी के अंदर रहकर ही अपनी भावना प्रकट करेंगे. इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के साथ खास बातचीत ईटीवी भारत संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.

Last Updated : Feb 17, 2024, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.