हजारीबाग में वोटिंग शुरू, ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर महिला-पुरुषों में खासा उत्साह - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 20, 2024, 9:12 AM IST

thumbnail
पोलिंग बूथ से जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

हजारीबाग: जिले के हुपाद में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. कई मतदाता ऐसे हैं जो सुबह सात बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच गये. भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीण पहले मतदान फिर जलपान के नारे को चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं. मतदाताओं का यह भी कहना है कि वोट देने की बारी पांच साल में एक बार आती है. ये हमारा अधिकार है इसलिए अगर हमें कोई समस्या आ रही है तो वो समस्या स्वीकार्य है. पुरुष मतदाताओं का भी कहना है कि ग्रामीण इलाकों में अधिक उत्साह का कारण यही है कि ग्रामीण मेहनती हैं और इसी का नतीजा है कि मतदान प्रक्रिया दिन भर चलती रहती है. कुछ मतदाता ऐसे भी हैं जो सुबह-सुबह मतदान कर पहुंचे. अब वे घर जाकर अन्य सदस्यों को मतदान केंद्रों पर भेजेंगे, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.