thumbnail

Video: केंद्रीय मंत्री और विधायक ने बढ़ाया दिव्यांगों का हौसला, बांटे गए बैटरी चालित ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 10:54 AM IST

कोडरमा: बिरसा सांस्कृतिक सभागार में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एवं यामाहा मोटर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जिले के दिव्यांगों के बीच नि:शुल्क सहायता उपकरणों का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ. नीरा यादव उपस्थित रही. उपायुक्त मेघा भारद्वाज और जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. यामाहा मोटर्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर के तहत दिव्यांगों के बीच बैटरी चालित ट्राइसाइकिल और व्हील चेयर का वितरण किया गया. बैटरी चालित ट्राइसाइकिल और व्हीलचेयर पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बैटरी चालित साइकिल मिलने से दिव्यांगों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि चूंकि यह बैटरी से संचालित है, इसलिए उन्हें कहीं भी जाने के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. वहीं विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि यामाहा और एलम्को का प्रयास काफी सराहनीय है. दिव्यांग छात्रा अन्नू ने बताया कि पहले उसे कहीं भी जाने के लिए अपने भाइयों की मदद लेनी पड़ती थी, लेकिन अब बैटरी चालित ट्राइसाइकिल मिलने से वह खुद ही कहीं भी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.