नई दिल्ली: भारत में सात चरणों में आयोजित लोकसभा इलेक्शन की सरगर्मी के बीच मेटा के स्वामित्व वाले पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने कड़ा एक्शन लिया है. मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने कहा है कि आईटी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के अनुपालन में मार्च के महीने में भारत में 79 लाख से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है.
Whatsapp के अनुसार 1-31 मार्च के बीच भारत में 7,954,000 व्हाट्सएप अकाउंट्स को कंपनी ने बंद कर दिया है. अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि यूजर्स की ओर से कोई रिपोर्ट आने से पहले ही इनमें से 1,430,000 अकाउंट्स को बैन कर दिया. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के भारत में 500 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं. व्हाट्सएप को मार्च में रिकॉर्ड 12,782 शिकायत रिपोर्ट मिला हैं.
अकाउंट्स पर एक्शन का मतलब उन रिपोर्ट्स से है, जहां व्हाट्सएप ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की. कंपनी ने कहा कि हम सभी यूजर्स के सवालों के जवाब देते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि जब शिकायत के परिणामस्वरूप किसी अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है या पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल कर दिया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाती है.
वहीं, 1-29 फरवरी के बीच कंपनी ने 7,628,000 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इनमें से लगभग 1,424,000 यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले खातों को एक्टिव रूप से बैन कर दिया गया था. कंपनी के अनुसार सुरक्षा सुविधाओं और कंट्रोल के अलावा हम इंजीनियर्स, डेटा वैज्ञानिकों, विश्लेषकों, रिसर्च स्कॉलर और कानून प्रवर्तन, ऑनलाइन सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञों की एक टीम को नियुक्त करते हैं.