हैदराबाद: आप शानदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो फिर समझिए कि आपकी तलाश पूरी हो चुकी है. ओप्पो ने शानदार और तगड़े फीचर्स से लैस स्मार्टफोन को मार्केट में उतार दिया है. ओप्पो ने चीन में A3 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. हालांकि, भारतीय मार्केट में लॉन्च को लेकर अभी इंतजार करना पड़ेगा. ओप्पो की लेटेस्ट मिड-रेंज में IP69 रेटिंग, 120Hz डिस्प्ले के साथ बहुत कुछ खास शामिल है. Oppo A3 Pro का डिजाइन काफी हद तक ए 2 प्रो से मिलता-जुलता है. यहां देखिए-
Oppo A3 Pro के फीचर्स
Oppo A3 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले फीचर्स में 6.7 इंच (2412×1080 पिक्सल) फुल एचडी + AMOLED राउंडेड स्क्रीन है.
Oppo A3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस है.
Oppo A3 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर द्वारा कंडक्ट है.
Oppo A3 Pro में 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन भी है.
आप फोटोज के शौकीन हैं तो हैंडसेट में 8MP सेल्फी कैमरे के साथ 64MP कैमरा है.
Oppo A3 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी भी है.
Oppo A3 Pro में आईपी 54 रेटिंग शामिल है और इसका सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है.
Oppo A3 Pro फोन के कलर की बात करें तो इसमें एज्योर, माउंटेन ब्लू और युनजिन पिंक कलर भी उपलब्ध है.
Oppo A3 Pro की कीमत
शानदार फीचर्स से लैस Oppo A3 Pro के कीमत की बात करें तो 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए लगभग 23,000 रुपये (1,999 युआन), 12 जीबी रैम/256 जीबी के साथ (2,199 युआन) 25,400 रुपये और (2,499 युआन) लगभग 28,800 रुपये है.