ETV Bharat / technology

नए वित्त वर्ष के पहले माह में दोपहिया वाहन कंपनियों ने की बंपर बिक्री, जानें टॉप-6 निर्माताओं के हाल - Two Wheeler Sales in April 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 7:51 PM IST

Two-Wheeler Sales in April 2024, दोपहिया वाहन निर्मात कंपनियों ने नए वित्त वर्ष के पहले माह में अच्छी बिक्री दर्ज की है. देखा जाए तो सभी कंपनियों की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर बेहतर बढ़ोतरी दर्ज हुई है. यहां हम आपको देश की 6 टॉप दोपहिया कंपनियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं.

Two Wheeler Sales in April 2024
Two Wheeler Sales in April 2024 (डिजाइन फोटो)

हैदराबाद: वित्त वर्ष 2025 का पहला महीना बीतने के बाद वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी दिए हैं. नए वित्त वर्ष के इस पहले महीने में देश की टॉप छह दोपहिया कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रत्येक कंपनी की बीते माह कितनी बिक्री रही.

Hero Xpulse 200 4V
Hero Xpulse 200 4V (साभार- Hero MotoCorp)

1. Hero MotoCorp
घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अप्रैल 2024 में 5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है और इस बिक्री के साथ यह बाजार में शीर्ष पर बनी हुई है. मार्च 2024 में 4,59,257 यूनिट्स के आंकड़े की तुलना में इसमें 11.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल अप्रैल में कंपनी की बिक्री के आंकड़ों (3,86,184 यूनिट) से तुलना करने पर इस साल 33 प्रतिशत की बढ़त हुई है.

Honda CB200X
Honda CB200X (साभार- Honda Motorcycle India)

2. Honda Motorcycle & Scooter India
Honda Motorcycle ने मार्च 2024 की 3,58,151 यूनिट्स की बिक्री संख्या की तुलना में पिछले महीने 34.3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है. इस बिक्री की तुलना अप्रैल 2023 की 3,38,289 यूनिट्स से करें तो कंपनी ने बड़ी 42.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

TVS NTorq
TVS NTorq (साभार- TVS Motor Company)

3. TVS Motor Company
TVS Motor ने मार्च 2024 की तुलना में अप्रैल 2024 में 3,01,449 यूनिट्स की बिक्री के साथ 15.70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि 2,60,532 यूनिट्स वाहनों की थी. पिछले साल की समान अवधि की तुलना में भी, जहां कंपनी ने 2,32,956 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी, इसमें 29.40 प्रतिशत की पर्याप्त वृद्धि दर्ज की है.

Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125 (साभार- Bajaj Auto India)

4. Bajaj Auto
Bajaj Auto ने मार्च 2024 (1,93,004 यूनिट) के आंकड़ों की तुलना में पिछले महीने कंपनी ने 2,16,950 यूनिट्स की बिक्री के साथ 12.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इसी तरह, अप्रैल 2023 की बिक्री संख्या (1,81,828 यूनिट) की तुलना में कंपनी की बिक्री में 19.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

Suzuki Burgman Street
Suzuki Burgman Street (साभार- Suzuki Motorcycle India)

5. Suzuki Motorcycle India
हाल के दिनों में अपने मजबूत प्रदर्शन के आधार पर Suzuki Motorcycle ने एक बार फिर अप्रैल 2024 में 88,067 यूनिट्स की बिक्री करते हुए, मार्च 2024 की 86,164 यूनिट्स बिक्री की तुलना में 2.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. वहीं अप्रैल 2023 में कंपनी ने 67,259 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसक तुलना में इस साल 31 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है.

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350 (साभार- Royal Enfield India)

6. Royal Enfield
मार्च 2024 में बेची गई 66,604 यूनिट्स की तुलना में, Royal Enfield ने पिछले महीने 75,038 यूनिट्स की बिक्री की और 12.70 प्रतिशत की बड़ोतरी हासिल की. वहीं मार्च 2023 की 68,881 यूनिट्स की तुलना में भी, कंपनी ने 8.90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. बता दें कि Royal Enfield आने वाले महीनों में अपना 650cc स्क्रैम्बलर - Royal Enfield Interceptor Bear 650 लॉन्च करने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.