ETV Bharat / technology

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मोदी सरकार बना रही टास्क फोर्स, जानिए क्या होगा इसका काम - Electric Vehicles Sales in India

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 2:01 PM IST

Electric Vehicles
Electric Vehicles

Electric Vehicles in India, देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है. इसके लिए भारत सरकार द्वारा भी कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिससे ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हों. अब केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है. तो चलिए जानते हैं कि इस टास्क फोर्स का क्या काम होगा.

हैदराबाद: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत सरकार द्वारा काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. विकसित भारत के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के प्रयास में नए उपाय लाती रहती है और इसी प्रयास के क्रम में भारत सरकार ने एक टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है.

Electric Vehicles
Electric Vehicles

मिंट की एक रिपोर्ट की माने तो यह टास्क फोर्स उद्योग के लिए एक रोडमैप बनाने का काम करेगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) ने वाहन निर्माताओं को प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक पत्र भेजा है. MHI कथित तौर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और अन्य एजेंसियों के सहयोग से इस टास्क फोर्स की स्थापना को अंतिम रूप देगा.

Electric Vehicles
Electric Vehicles

इस रिपोर्ट में पत्र के हवाले से कहा गया कि इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने और बुनियादी ढांचे के विकास के विभिन्न पहलुओं पर उनकी अंतर्दृष्टि और सिफारिशें इकट्ठा करने के लिए कार्यशालाओं और हितधारक बैठकों के माध्यम से हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए ईवी टास्क फोर्स की स्थापना की गई है. इस कथित पत्र से जानकारी सामने आई है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए एक कार्य योजना बनाने के लिए विभिन्न एजेंसियों से 11 विषयों पर उनके संबंधित सुझाव मांगे गए हैं.

Electric Vehicles
Electric Vehicles

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एजेंसियों ने देश को वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी परिवर्तन में अग्रणी बनाने के लिए आधारशिला रखने का काम पहले ही शुरू कर दिया है. इसमें परियोजना की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 'ईवी टास्क फोर्स की नींव से जुड़ी एजेंसियों ने विकासशील भारत 2047 के लिए ऑटोमोटिव विजन योजना की परियोजना पर आगे बढ़ने के लिए मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) से संपर्क करना शुरू कर दिया है.'

Electric Vehicles
Electric Vehicles

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 2024 में अब तक 45 प्रतिशत से अधिक की मजबूत वृद्धि देखी गई है. साल 2023 में कुल इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्ट्रेशन की संख्या 15 लाख यूनिट्स से अधिक हो गई, जो पिछले वर्ष के 10 लाख यूनिट से थोड़ा अधिक के स्कोर से काफी अधिक है. इन सभी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच 6.3 प्रतिशत तक बढ़ा दी है, जबकि 2022 में यह 4.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

Electric Vehicles
Electric Vehicles

भारत सरकार द्वारा चलाई गई FAME योजना की सफलता के बाद, सरकार ने देश में EV अपनाने को बढ़ावा देने के प्रयास में इस साल की शुरुआत में 500 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 2024 नामक एक नई योजना शुरू की. बताया जा रहा है कि नई टास्क फोर्स का गठन उस विचार के अगले चरण के रूप में आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.