ETV Bharat / technology

15 हजार के अंदर लॉन्च हुए Realme P1 सीरीज के 5G स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स - Realme P1 5G Launched

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 4:41 PM IST

Realme P1 5G, P1 Pro 5G Launched: Realme ने बेहद सस्ती कीमत पर फीनिक्स डिजाइन फिनिश के साथ Realme P1 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. Realme P1 5G, P1 Pro 5G के एक-एक स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस यहां विस्तार में जानिए सबकुछ.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: लो आ गए आपके बजट में शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स...जी हां! यह ऐसा ही है, जैसा आप चाहते थे. धांसू फीचर्स संग भारत में Realme P1 सीरीज के दो न्यू स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं. बेहद कम कीमत में भारत के बाजारों में उतरे फीनिक्स डिजाइन वाले Realme P1 5G, P1 Pro 5G की चमक देखते ही बन रही है. स्पेसिफिकेशन और कीमत देखकर आम आदमी के चेहरे पर खुशी की लकीर खींच जाएगी. ऐसे में इस सस्ते और धाकड़ रियलमी सीरीज के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स समेत सभी डिटेल्स देखिए यहां.

Realme P1 5G
रियलमी सीरीज

अट्रैक्टिव है Realme P1 सीरीज के डिजाइन्स
बता दें कि Realme P1 5G सीरीज को आज भारत में लॉन्च किया गया है. मोबाइल के डिजाइन को काफी अट्रैक्टिव रखा है, जिसमें राउंड कैमरा के साथ फीनिक्स डिजाइन है. जो कि देखने में काफी ब्राइट कर रहा है. Realme P1 सीरीज दो कलर पहला पीकॉक ग्रीन और दूसरा फीनिक्स रेड कलर में लॉन्च किया गया है. वहीं, रियलमी P1 प्रो पैरट ब्लू और फीनिक्स रेड शेड्स में है.

Realme P1 5G
रियलमी पी1 स्मार्टफोन

Realme P1 संग धांसू फीचर वाले सस्ते मोबाइल का इंतजार खत्म
अब बात आती है कीमत की तो बता दें कि Realme P1 5G के 6GB + 128GB स्पेस की कीमत 14,999 है. Realme P1 Pro 5G के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वर्जन अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है. प्रो की कीमत 19,999 और 20,999 है. फोन की सेल आज ही (15 अप्रैल) शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी. यह सेल रात 8 बजे तक चलेगी. प्रो की सेल 22 अप्रैल को शाम 6 बजे से शुरू होगी.

Realme P1 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स

Realme P1 Pro 5G
रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन
  1. Realme P1 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC पर चलता है. वहीं, हाई-एंड प्रो वर्जन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 1 चिपसेट है.
  2. फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  3. ये मॉडल्स Realme Pad 2 वाई-फाई वेरिएंट और Realme बड्स T110 के साथ लॉन्च किए गए थे.
  4. Realme P1 5G में 6.67-इंच फुल-HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है.
  5. Realme P1 5G पैनल रेनवॉटर टच फीचर को भी सपोर्ट करता है. यूजर्स गीले हाथों या बारिश में भी फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे. मोबाइल IP65 रेटिंग के साथ आता है.
  6. Realme एंड्रॉइड 14-बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ लॉन्च हुआ है.
  7. कैमरे की बात करें तो Realme P1 5G में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और फ्रंट कैमरा स्लॉट में 16-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है.
  8. Realme P1 Pro 5G ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर से लैस है.
  9. इसके साथ ही इसमें लाइट फ्यूजन, अल्ट्रा एचडीआर और नाइट आई फीचर्स भी है.
यह भी पढ़ें: 1-2 नहीं इतने कलर्स ऑप्शन में आएगा IPhone 16, आपको कौन सा आया पसंद?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.