ETV Bharat / technology

भारतीय मार्केट में बिक्री पर रोक को लेकर Oneplus की उड़ी नींद, कंपनी ने कही ये बात - OnePlus Sale Trouble in india

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 1:22 PM IST

Company OnePlus Issue :भारत में OnePlus फोन की बिक्री का मुद्दा गर्माता जा रहा है. इस पर कंपनी का बयान सामने आया है. जानिए OnePlus ने क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: भारत में OnePlus स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक का मुद्दा गर्माता जा रहा है. OnePlus फोन अगले महीने से कुछ भारतीय राज्यों के मार्केट में नहीं नजर आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार साउथ इंडियन ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) ने विरोध करते हुए कहा था कि खुदरा विक्रेता फोन बेचने के लिए पर्याप्त मार्जिन नहीं जुटा पा रहे हैं और वे इस मुद्दे को लेकर कंपनी से नाखुश हैं. लिहाजा, 1 मई से कई राज्यों के स्टोर्स से फोन हटा दिए जाएंगे. इस बीच भारतीय मार्केट में बिक्री पर रोक को लेकर पर कंपनी का बयान सामने आया है.

OnePlus Sale Trouble in india
भारत में OnePlus फोन की बिक्री

OnePlus कंपनी का इस मुद्दे पर बयान सामने आया है. कंपनी ने कहा कि खुदरा विक्रेताओं के सामने आने वाली समस्याओं का हम समाधान करेंगे. वनप्लस देश में पिछले 7 वर्षों में हमारे विश्वसनीय खुदरा भागीदारों से मिले सभी समर्थन को महत्व देता आया है और वर्तमान में हम अपने साझेदारों के साथ किए गए काम को लेकर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं और कंपनी इस मामले पर काम कर रहा है.

OnePlus Sale Trouble in india
भारत में OnePlus फोन की बिक्री

बता दें कि साउथ इंडियन ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) और इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) के अनुसार वनप्लस अपने नेटवर्क को वनप्लस फोन बेचने के लिए पर्याप्त मार्जिन नहीं जुटा पा रहा है. ऐसे में एसोसिएशन ने Oneplus के अधिकारियों को एक औपचारिक शिकायत भेजी है, जिसमें कहा गया है कि जब तक वनप्लस की वारंटी और मार्जिन से संबंधित मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक खुदरा विक्रेता महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अपने स्टोर पर वनप्लस बिक्री पर रोक लगाएगा. जानकारी के अनुसार Oneplus फोन अगले महीने 1 मई से देश के कई हिस्सों में स्थित लगभग 4,500 स्टोर्स से हटा दिए जाएंगे.

OnePlus Sale Trouble in india
भारत में OnePlus फोन की बिक्री
यह भी पढ़ें: अब EV चार्जिंग स्टेशनों के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, पता लगाएगा Google मैप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.