ETV Bharat / technology

क्या भारत में वापस आने वाली है आइकॉनिक Yamaha RX100, जानिए क्या कुछ मिल सकता है - Yamaha Motorcycle India

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 1:34 PM IST

Yamaha RX100 एक ऐसा नाम है, जिसने कई सालों तक भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में राज किया. इस मोटरसाइकिल के चाहने वाले आज भी इसे बेहद पसंद करते हैं. साल 1996 में उत्पादन बंद होने के बाद से अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी इसे एक बार फिर नए अवतार में पेश कर सकती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसके नए मॉडल से हमें क्या उम्मीदें हैं.

Yamaha RX100
Yamaha RX100

हैदराबाद: Yamaha RX100 का नाम सुनते ही मोटरसाइकिल उत्साहियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. वैसे तो जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने मार्च 1996 में अपनी इस मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद किया था, लेकिन आज भी इसको चाहने वालों की कमी नहीं है. हाल ही में सामने आईं कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Yamaha RX100 को एक बार फिर बाजार में उतारने वाली है, लेकिन यह एक नए अवतार में दिखेगी.

अगर यह बाइक बाजार में आती है, तो कंपनी इसे की बदलावों को साथ पेश करेगी. इसके साथ ही जानकारी यह भी सामने आई थी कि इस मोटरसाइकिल को एक नया दिल यानी एक नया इंजन दिया जाएगा. यह इंजन पहले से ज्यादा पावरफुल होने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस आयकॉनिक मोटरसाइकिल से हम क्या अपेक्षा रखते हैं.

1. रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन: Yamaha RX100 की लोकप्रियता का एक कारण इसका रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन था, जो इसे एक बेहतरीन बाइक बनाता था. नई Yamaha RX100 को कंपनी एक रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन दे सकती है. ऐसे में इसे एक राउड हेडलाइट मिल सकती है, जोकि एक LED यूनिट होगी. इसके अलावा फ्यूल टैंक को भी एक नया डिजाइन दिया जा सकता है.

Yamaha RX100
Yamaha RX100

इसके रेट्रो लुक को बरकरार रखने के लिए इसमें एनालॉग के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है. इसके रेट्रो लुक और ज्दाया बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल कर सकती है, हालांकि इसके अपर-वेरिएंट्स को अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं. बाइक के पिछले हिस्से में टेल-लाइट की एक LED यूनिट देखने को मिल सकती है.

2. मिलेगा एक बड़ा इंजन: बताया जा रहा है कि इसके प्रतिष्ठित RX नेमप्लेट को कंपनी फिर से इस्तेमाल करेगी, लेकिन इसका नाम RX100 से अलग हो सकता है. इसके अलावा इसमें BS-6 Phase-2 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए, मोटरसाइकिल के नए मॉडल में कथित तौर पर एक ज्यादा शक्तिशाली 225.9cc इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 20.1 बीएचपी की पावर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करेगा.

3. क्या होगी कीमत: प्रतिष्ठित Yamaha RX100 पर आधारित होने के कारण, आगामी मॉडल में मूल मोटरसाइकिल से कई सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स भी लिए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इसकी कीमत 1.25 लाख से 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है.

जैसा कि पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में रेट्रो-मॉडर्न बाइक की मांग काफी बढ़ी है, ऐसे में Yamaha के पोर्टफोलियो में कोई रेट्रो-मॉडर्न उत्पाद नहीं है. फिलहाल कंपनी Yamaha FZ-X को ही रेट्रो-मॉडर्न बाइक के तौर पर बेच रही है, लेकिन अगर RX100 मोटरसाइकिल वापसी करती है, तो कंपनी की बिक्री काफी बेहतर होगी.

Last Updated :Apr 23, 2024, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.