ETV Bharat / technology

Hero MotoCorp के इन चार वाहनों को नेपाल में किया जाएगा असेंबल, कंपनी ने खोली असेंबलिंग फेसेलिटी - Hero MotoCorp In Nepal

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 3:53 PM IST

Hero MotoCorp
Hero MotoCorp

Hero MotoCorp In Nepal, भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने नेपाल में एक असेंबलिंग फेसेलिटी शुरू की है, जहां कंपनी के चार दोपहिया वाहनों को असेंबल किया जाएगा. इन वाहनों में Xpulse 200 4V, Super Splendor, Splendor मोटरसाइकिल और Hero Xoom 110 स्कूटर शामिल हैं. कंपनी ने इसके लिए नेपाल में अपने स्थानीय वितरक सीजी मोटर्स से हाथ मिलाया है.

हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने घोषणा की है कि उसने नेपाल में अपने स्थानीय वितरक सीजी मोटर्स के साथ मिलकर एक असेंबलिंग फेसेलिटी खोली है. जानकारी के अनुसार भारतीय दोपहिया वाहन कंपनी नेपाल में चार मॉडल असेंबल करेगी. इन मॉडल्स में Xpulse 200 4V, Super Splendor, Splendor मोटरसाइकिल और Hero Xoom 110 स्कूटर जैसे मॉडलों को असेंबल करने का दावा करता है.

Hero MotoCorp
Hero MotoCorp

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी मॉडलों को कंपनी ने नेपाल में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और अब इन्हें नवलपरासी के सीजी इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित नए असेंबलिंग प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा. नई असेंबलिंग फेसेलिटी के लॉन्च के साथ, Hero MotoCorp का लक्ष्य अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार को और अधिक विस्तारित करना है.

यह फेसेलिटी प्रति वर्ष 75,000 यूनिट्स की असेंबलिंग क्षमता का दावा करती है. Hero MotoCorp ने बताया कि यह प्लांट नए निवेश लाएगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेगा. Hero MotoCorp ने साल 2014 में नेपाल में अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री शुरू की थी और असेंबलिंग प्लेट स्थापित करना इसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार की विस्तार रणनीति में एक बड़ा कदम है.

Hero MotoCorp
Hero MotoCorp

नेपाल में असेंबलिंग प्लांट के उद्घाटन पर Hero MotoCorp के मुख्य व्यवसाय अधिकारी - ग्लोबल बिजनेस यूनिट, संजय भान ने कहा कि 'नई असेंबली यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि कंपनी के उत्पाद जैसे Xpulse 200 4V, Super Splendor, Splendor और Xoom 110 अब नेपाल में बनाए जाएंगे और देश भर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे.'

उन्होंने कहा कि 'यह हमारे लिए, सीजी मोटर्स और नेपाल के लिए एक रोमांचक विकास है. अत्याधुनिक असेंबली यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे विश्व स्तरीय उत्पाद अब नेपाल में बनेंगे और देश भर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे.' उन्होंने आगे कहा कि 'बिक्री और सेवा नेटवर्क का तेजी से विस्तार हमें अपने विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं के साथ बाजार में पैठ बनाने में सक्षम बनाएगा.'

Hero MotoCorp
Hero MotoCorp

दोपहिया वाहन दिग्गज ने यह भी कहा कि सीजी मोटर्स, चौधरी समूह का एक हिस्सा, हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल और स्कूटर के बढ़ते ग्राहक आधार को पूरा करने के लिए नेपाल भर में बिक्री और सेवा नेटवर्क का तेजी से विस्तार करेगा. चौधरी ग्रुप के प्रबंध निदेशक निर्वाण चौधरी ने कहा कि 'विनिर्माण और व्यावसायिक प्रक्रियाओं में हीरो मोटोकॉर्प की विश्व स्तरीय विशेषज्ञता हमारे संचालन को बढ़ाने के लिए अत्यधिक फायदेमंद होगी.'

Last Updated :Apr 22, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.