ETV Bharat / technology

परेशान हैं और स्टडी पर नहीं हो रहा फोकस? तो स्टूडेंट्स मोबाइल में जरूर रखें ये एजुकेशनल APPs - educational apps for students

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 8:02 PM IST

educational apps for students : आप स्टूडेंट हैं और पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं तो यहां कुछ कमाल के एजुकेशनल Apps हैं, जो न केवल आपकी स्टडी से संबंधित परेशानियों को चुटकी में हल करेंगे. तो अपने मोबाइल में इन एप्स को जरूर दें जगह.

educational apps for students
प्रतीकात्मक तस्वीर (ians)

हैदराबाद: आज डिजिटल एज में हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है. इस स्मार्टफोन ने वास्तव कई तरह से हाउस वाइफ, टीचर्स से लेकर तमाम प्रोफेशनल्स की राह को आसान बना दिया है. अब बात मदद की हो तो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को भला कैसे पीछे किया जा सकता है. जी हां! हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बेस्ट एजुकेशनल एप्स के बारे में जिसकी मदद से स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई संबंधित परेशानियों को चुटकी में हल कर सकते हैं. ई-लर्निंग एप्स न केवल स्टूडेंट्स के लिए बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी तनाव कम करने वाले हैं. इन बेस्ट एजुकेशनल एप्स पर डालें एक नजर-

educational apps for students
प्रतीकात्मक तस्वीर (ians)
  1. वर्ल्ड जनरल नॉलेज एप (World General Knowledge App)
  2. पॉकेट एप्टीट्यूड एजुकेशन एप (Pocket Aptitude Education App)
  3. कंप्यूटर अवेयरनेस एजुकेशन एप (Computer Awareness Education App)
  4. सीसैट यूपीएससी एप (CSAT UPSC App)
  5. करंट अफेयर्स एंड जनरल नॉलेज एप (Current Affairs and General Knowledge App)

1. वर्ल्ड जनरल नॉलेज एप (World General Knowledge App) : आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो फिर वर्ल्ड जनरल नॉलेज एप आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है. इस एप में न केवल देश बल्कि वर्ल्ड करंट अफेयर्स की जानकारी आती है. इस एप में लैंग्वेज टेस्ट के साथ ही जनरल स्टडीज भी शामिल है. यह एप ऑनलाइन-ऑफलाइन काम करने वाले इस एप में स्टूडेंट्स मॉक पेपर भी दे सकते हैं.

educational apps for students
प्रतीकात्मक तस्वीर (ians)
2. पॉकेट एप्टीट्यूड एजुकेशन एप (Pocket Aptitude Education App): यदि आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आपके मैथ की हालत खराब है तो पॉकेट एप्टीट्यूड एजुकेशन एप आपकी मदद करने के लिए तैयार है. यह एप आपको नंबर सीरीज, जनरल मैथ्स, परसेंटेज के साथ वॉल्यूम, को सॉल्व करने के सिंपल स्टेप्स बताता है. इस एप के द्वारा आप प्रैक्टिस टेस्ट देकर तैयारी कर सकते हैं.
educational apps for students
प्रतीकात्मक तस्वीर (ians)
3. कंप्यूटर अवेयरनेस एजुकेशन एप (Computer Awareness Education App) : यह एप कंप्यूटर अवेयरनेस को बढ़ाता है. इस एप की खासियत है कि इसमें 500 से ज्यादा सवालों के सेट फ्री हैं और इसमें ई-कॉमर्स, शॉर्ट-कट भी हैं. यही नहीं इस एप में कंप्यूटर मेमोरी, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ कंप्यूटर के अन्य फंडामेंटल भी हैं.4. सीसैट यूपीएससी एप (CSAT UPSC App): आप संघ लोक सेवा आयोग के एग्जाम की तैयारी में लगे हैं तो निश्चिंत होकर सीसैट यूपीएससी एप को अपने मोबाइल में जगह दे सकते हैं. इस एप में ज्योग्राफी, इंडियन पॉलिटिक्स, हिस्ट्री, के साथ अन्य विषयों में तैयारी को भी बल देता है.5. करंट अफेयर्स एंड जनरल नॉलेज एप (Current Affairs and General Knowledge App): स्टूडेंट्स के लिए करंट अफेयर्स एंड जनरल नॉलेज एपभी बेहद मददगार साबित हो सकती है.इस एप मेंकरंट अफेयर्स से जुड़ी हर जानकारी रहती है, जो कि स्टूडेंट्स को रोजाना घटने वाली घटनाओं से अपडेट रखती है. इस एप में लैंग्वेज टेस्ट भी रहता है. इसके साथ ही आप फ्री और पेड दोनों तरह के मॉक पेपर के देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: खुद को नुकसान पहुंचाने जा रहे हैं? फ्रेंड बन आपको रोकेगा ये कमाल का AI Tool, यहां जानें कैसे करेगा मदद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.