ETV Bharat / technology

क्या लिंक्डइन बनेगा गेमिंग प्लेटफॉर्म?

author img

By IANS

Published : Mar 17, 2024, 3:36 PM IST

LinkedIn Gaming Platform
LinkedIn Gaming Platform

LinkedIn Gaming Platform : माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली नेटवर्किंग कंपनी लिंक्डइन गेमिंग मार्केट उतरने की योजना बना रही है. कंपनी की ओर से गेमिंग प्लेटफार्म पर काम किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

नई दिल्ली : आजकल मुख्यधारा के इंटरनेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म गेमिंग को अपना रहे हैं. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली नेटवर्किंग कंपनी लिंक्डइन भी तेजी से बढ़ते इस बाजार में उतरने की योजना बना रही है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, लिंक्डइन के 1 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं. अब यह एक नई स्ट्रेटेजी पर काम कर रहा है.

कंपनी के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि वे गेमिंग पर काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'अभी हम पजल-बेस्ड गेम जोड़ रहे हैं ताकि यूजर्स को थोड़ा मजा आए.' ऐप रिसर्चर नीमा ओउजी ने कहा है कि ऐसा लगता है कि लिंक्डइन गेमिंग के साथ प्रयोग कर रहा है.

हालांकि, लिंक्डइन ने यह नहीं बताया कि क्या कंपनी के गेमिंग प्रोजेक्ट में माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल है. माइक्रोसॉफ्ट का गेमिंग व्यवसाय - जिसमें एक्सबॉक्स और एक्टिविजन ब्लिजार्ड शामिल हैं, जिसने पिछली तिमाही में 7|1 बिलियन डॉलर का राजस्व दर्ज किया था.

माइक्रोसॉफ्ट ने 13 अक्टूबर, 2023 को गेमिंग कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड का अधिग्रहण किया था. पिछली तिमाही में, एक्सबॉक्स कंटेंट और सर्विसेज के राजस्व में 61 प्रतिशत की वृद्धि हुई. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि एक्टिविजन ब्लिजर्ड के अधिग्रहण के चलते राजस्व 2 बिलियन डॉलर बढ़ गया. माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल जनवरी में अपने गेमिंग डिवीजन से 1,900 कर्मचारियों को निकाला था, जिसमें एक्टिविजन ब्लिजर्ड के कर्मचारी भी प्रभावित हुए थे.

ये भी पढ़ें -

LinkedIn ID Verification : लिंक्डइन ने भारत में जारी किया है खास आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर

LinkedIn New AI Feature : लिंक्डइन का नया एआई फीचर, डिमांड पर तैयार करेगा कंटेट, यूजर कर सकेंगे पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.