ETV Bharat / technology

AC इंस्टॉल कराते समय हाइट को लेकर ना करें ये गलती, यहां लगवाएं तो मिलेगी परफेक्ट कूलिंग - AC Height For Room

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 3:27 PM IST

Updated : May 4, 2024, 3:40 PM IST

AC Installation Height For Room : भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में आप घर में एसी लगवाने की सोच रहे हैं तो पहले यहां जान लें कि AC कितनी हाइट पर इंस्टॉल करना चाहिए. ये कमाल के नॉलेज आपके घर को ठंडा-ठंडा कूल-कूल कर देंगे और आप बोल पड़ेंगे बाय-बाय गर्मी.

best height for air conditioner installation
एसी इंस्टॉलेशन (Canva)

हैदराबाद: चिलचिलाती धूप, उमस और तपन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब कूलर, एयर कंडीशनर (AC) ही सहारा बने हुए हैं. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए अगर आप भी घर पर एसी लगवाने की सोच रहे हैं तो फिर आपके काम की खबर हम लेकर आए हैं. दरअसल, एसी के थोड़ा भी ऊपर-नीचे होने से कूलिंग पर असर पड़ता है. तो घर में एसी लगवाने से पहले इंस्टॉलेशन के लिए परफेक्ट हाइट क्या है? जानिए यहां.

AC बेस्ट हाइट इंस्टॉल
best height for air conditioner installation (canva)

एसी इंस्टॉलेशन में इन बातों का रखें ध्यान
बता दें कि 10 फीट ऊंचे कमरे में बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस के लिए 7-8 फीट पर स्प्लिट टाइप एसी लगाया जाना चाहिए. वहीं, विंडो टाइप एसी के लिए सबसे अच्छी ऊंचाई फर्श से 3-4 फीट है. इससे कमरे में एक समान ठंडक बनी रहती है. यदि आप एसी को दीवार के बहुत करीब या एयरटाइट कमरे में लगा रहे हैं तो यह अधिक दबाव के कारण ट्रिप हो जाएगा और गर्मी को कम नहीं कर पाएगा. एसी के शाफ्ट के टॉप को भी ऑफ नहीं करना चाहिए.

AC बेस्ट हाइट इंस्टॉल
best height for air conditioner installation (canva)
AC बेस्ट हाइट इंस्टॉल
best height for air conditioner installation (canva)

AC इंस्टॉलेशन...इन बातों को ना करें इग्नोर

  1. AC इंस्टॉलेशन के समय सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप ऐसी जगह पर इंस्टॉल कर रहे हैं, जहां वेंटिलेशन सही है. इसमें एयर इनलेट और एयर आउटलेट ब्लॉक नहीं होना चाहिए.
  2. AC इंस्टॉलेशन के वक्त इस बात का भी ध्यान रखे कि उसे ऐसी जगह इंस्टॉल करें जो यूनिट के वजन और वाइब्रेशन को सहन कर सके.
  3. AC इंस्टॉलेशन वाले जगह को गर्मी या भाप से दूर रखना चाहिए. इसके साथ ही बारिश या सीधी धूप के संपर्क में न हो.
  4. AC इंस्टॉलेशन के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप यूनिट को ऐसी जगह पर इंस्टॉल कर रहे हैं, जहां से ठंडी और फ्रेश एयर कमरे में समान रूप से फैल सके.
  5. एसी से निकलने वाले पानी की निकासी भी आसानी से हो सके.

गलत जगह पर AC लगवाने से हो सकती हैं ये दिक्कतें-

AC बेस्ट हाइट इंस्टॉल
air conditioner installation (canva)

1. Less cooling
2. Improper cooling
3. Less cold air circulation

यह भी पढ़ें: अब टेंशन फ्री होकर Play Store पर सर्च कर सकेंगे Official Government Apps, ये मार्क देखें या नहीं?
Last Updated : May 4, 2024, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.