ETV Bharat / state

शराब माफिया की पिटाई से युवक की मौत, गहलोत बोले- भाजपा राज में दलितों के खिलाफ बढ़ा अपराध - Ashok Gehlot Attack on BJP

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 1:44 PM IST

Ashok Gehlot Attack on BJP, राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में शराब माफिया ने एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें युवक की मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

Ashok Gehlot Attack on BJP
गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. झुंझुनू के सूरजगढ़ में शराब माफिया ने एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पिटाई में दलित युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, अब दलित युवक की मौत के बाद कांग्रेस ने राज्य की भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.

गहलोत ने इस पोस्ट में लिखा- 'सूरजगढ़ (झुंझुनू) में शराब माफिया द्वारा एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या और उसका वीडियो बनाकर वायरल करना राजस्थान में सरकार और पुलिस के कमजोर होते इकबाल का प्रतीक है. आए दिन प्रदेशभर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद दलितों के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं. मीडिया में इमेज मेकिंग में व्यस्त राजस्थान सरकार इन घटनाओं को गंभीरता से ले एवं आगे इनकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कार्य करे.'

इसे भी पढ़ें - पुलिस टीम पर हमला करने वाले 6 शराब माफिया गिरफ्तार

डोटासरा बोले- भाजपा सरकार में बढ़ा दलितों के खिलाफ अपराध : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सूरजगढ़ (झुंझुनू) की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'झुंझुनू में शराब माफियाओं ने दलित युवक को इतनी निर्दयता से पीटा कि उसकी मृत्यु हो गई. भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार और जातिगत भेदभाव निरंतर बढ़ रहा है. भाजपा स्वभाव से ही दलित विरोधी है. अपराध की घटनाओं से पूरे प्रदेश का यही हाल है. बदमाश बेखौफ और आमजन में भय व्याप्त है.'

नेता प्रतिपक्ष ने महिला अपराध पर घेरा : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश में महिलाओं पर अपराध में लगातार बढ़ोतरी की बात कहकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. टीकाराम जूली ने कहा, 'राजस्थान में महिला अपराध की स्थिति बेहद चिंताजनक है. टोडाभीम निवासी मूकबधिर बेटी की जला के की गई हत्या दिल को झकझोर करने वाली घटना है. सूबे में आए दिन महिलाओ के साथ हो रहे अपराधों पर आपकी सरकार और प्रशासन पूर्णत असफल नजर आता है. सरकार को ऐसे मामलों में गंभीरता से कड़े फैसले लेने की सख्त जरूरत है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.