ETV Bharat / state

पूर्णिया में पेड़ से टकराई विदेशी शराब लदी स्कॉर्पियो, एक की मौत - road accident in purnea

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 1:03 PM IST

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

Road Accident In Purnia: पूर्णिया में अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई. घटना में स्कॉर्पियो सवार युवक की मौत हो गई. गाड़ी में विदेशी शराब होने की बात बताई गई है, जिससे ड्राइवर द्वारा नशे में गाड़ी चलाने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा हुआ. घटना में एक युवक की मौत हो गई. जिले के नगर थाना क्षेत्र के परोरा गांव के विद्या विहार स्कूल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई, जिससे गाड़ी पर सवार युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी पर विदेशी शराब लोड था.

शराब लदी वाहन हादसे का शिकार: हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो गाड़ी पर पूर्णिया का नंबर अंकित है. वहीं उसका मालिक सहरसा जिले का रहने वाला है. स्कॉर्पियो पर और कितने लोग सवार थे, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव एवं गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना के संदर्भ में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सनी कुमार ने बताया कि देर रात गस्ती गाड़ी ने देखा कि विद्या विहार स्कूल के समीप सड़क किनारे पेड़ से एक स्कॉर्पियो टकराई हुई है. जब पेट्रोलिंग कर रहा सिपाही गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. वहीं गाड़ी में शराब भी बिखरा पड़ा था.

"गाड़ी पूर्णिया से धमधाहा की ओर जा रही थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी पर तस्करी का विदेशी शराब लोड था और चालक भी शराब के नशे में था. नशे में ही उसने पेड़ से गाड़ी ठोक दिया हो. जब पहुंचे तो देखा कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, वहीं उसमें लगभग 106 लीटर विदेशी शराब बिखरा पड़ा है. जांच के बाद गाड़ी मालिक का पता चला है, उसके आने के बाद ही आगे कुछ पता चल पाएगा."- सनी कुमार, एसआई

होली और चुनाव को लेकर शराब की तस्करी तेज: फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है. वहीं गाड़ी और शराब को जब्त कर थाने ले गई. बता दें कि अभी होली के साथ-साथ लोकसभा चुनाव है. शराब तस्कर बंगाल एवं झारखंड से विदेशी शराब का बड़ी खेप लाकर स्टॉक करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चे समेत 9 लोगों की मौत, बारात से लौटने के दौरान ट्रैक्टर से टकरायी कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.