ETV Bharat / state

पटना में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Death In Police Custody

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 11:13 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Youth Died In Police Custody: राजधानी पटना में पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पटना एसएसपी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना में पुलिस हिरासत में युवक की मौत

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के द्वारा पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया गया है. हालांकि पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की है साथ-साथ दोषियों पर कार्रवाई की भी बात कही है.

पूछताछ के दौरान हुई मौत: बता दें कि जनवरी 2024 में फुलवारी शरीफ थाने में वादी सुरेंद्र सिंह के द्वारा अपने बेटे 28 वर्षीय सुशील कुमार के अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमे वादी ने अपने भांजे जितेश कुमार और दोस्त रंजीत के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में प्राथमिकी दर्ज नामजद आरोपी जीतेश कुमार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय फूलवारी में पूछताछ के लिए लाया गया था, उसी दौरान जितेश की तबियत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेश मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप: दरअसल जितेश कुमार के मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच लाया गया. जहां मृतक के परिजनों ने पुलिस कस्टडी में बेरहमी से मारपीट करने से मौत का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने बताया कि रविवार को अपहरण मामले को लेकर जितेश और उसके दो दोस्तों को फुलवारी थाना की पुलिस उठाकर पूछताछ के लिए ले गई थी. वहीं सोमवार की सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत की खबर परिजनों को दी गई.

क्या कहते मृतक के दोस्त: इस मामले युवक के साथी मुकेश और राहुल को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था. आरोप है की कस्टडी में अलग कमरे में पुलिसकर्मी जितेश को ले गए. मुकेश और राहुल को दूसरे कमरे में रखा गया था, जहां जितेश के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही थी. मृतक जितेश कुमार के दोस्त मुकेश ने बताया कि उसे और राहुल को भी पुलिस ने कस्टडी में मारा गया, जिस दौरान जितेश कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट में वो बेहोश हो गया.

"जितेश की हालत को देख पुलिसकर्मियों ने गर्म पानी लाया, जिससे हमने उसके पिटाई के जख्म सेके थे. हालत ज्यादा खराब होता देख बेहोश जितेश को फुलवारी पीएचसी पुलिसकर्मी ले गए जहां स्थिति नाजुक बताई गई और पटना एम्स रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने जितेश के मौत की पुष्टि कर दी."-मुकेश, मृतक का दोस्त

पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित: फिलहाल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन ने जांच करने और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित करने का आदेश दिया है. हालांकि इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी परिजनों के दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर पूरी जांच होगी.

"फुलवारी अनुमंडल के किसी कर्मी को जांच में शामिल नहीं किया गया है. पूरी ट्रांसपेरेंट तरीके से मामले की पड़ताल की जाएगी. पटना पुलिस परिजनों के साथ है, जांच में दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत करवाई की जाएगी."-राजीव मिश्रा, पटना एसएसपी

पढ़ें-Begusarai News: बेगूसराय में पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.