ETV Bharat / state

सहरसा में 4 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, पिता बोले- 'दोस्तों ने गोली मारकर फेंक दिया'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 4:24 PM IST

Murder In Saharsa Etv Bharat
Murder In Saharsa Etv Bharat

Murder In Saharsa : सहरसा में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिछले चार दिनों से लापता युवक का शव बरामद किया गया है. लोगों ने घटना के बाद जमकर बवाल काटा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा : बिहार के सहरसा में 4 दिनों से लापता 21 वर्षीय युवक का शव नहर से बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने से गुस्साए आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं परिजनों ने दोस्तों पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव के पास की है. इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.

''गोली मारकर मेरे बेटे की हत्या कर दी गयी है. नीतीश की अपने दोस्तों के साथ दुश्मनी थी. वह 8 तारीख को घर से निकला था आज उसका शव मिला है.''- शंभु यादव, मृतक के पिता

सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या : मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक का नाम नीतीश कुमार था. नीतीश अगवानपुर गांव वार्ड नं 7 का रहने वाला था. वह 8 तारीख को घर से अपने दोस्त के साथ शाम में निकला था, जिसके बाद वह नहीं लौटा. आज सोमवार को नीतीश का शव अगवानपुर गांव के समीप नहर से बरामद किया गया.

लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन.
लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन.

लोगों ने किया सड़क जाम : शव को देखते ही लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. स्थिति काफी बेकाबू दिख रही थी. वहीं पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

''अगवानपुर गांव में वार्ड नं 7 में नीतीश कुमार नामक एक युवक का शव नहर से बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. युवक के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि जो दोस्त लेकर गये थे वही लोग मिलकर इसकी हत्या की है. जांच की जा रही है. जो भी इस घटना में शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.''- श्री राम सिंह, सदर थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

आम के बगीचे से मिला युवक का शव, सीने में लगी है गोली, जांच में जुटी पुलिस

सहरसा में रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

Murder In Saharsa: आपसी विवाद में युवक की हत्या, सीने में चाकू गोदकर फरार हो गया अपराधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.