ETV Bharat / state

गया में युवक की हत्या, शव को पुलिया के नीचे फेंका, 7 दिन पहले लौटा था घर - Murder In Gaya

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 3:28 PM IST

Youth Dead Body Found In Gaya : गया में एक युवक की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया. इमामगंज थाना की पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Youth Dead Body Found In Gaya
Youth Dead Body Found In Gaya (ETV Bharat)

गया : बिहार के गया में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार यह मामला प्रथम दृष्ट्या हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

गया में युवक की हत्या : जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना क्षेत्र के नगमा गांव में स्थित सलवार स्कूल के पास पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव देखा गया. शव की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद इमामगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया.

7 दिन पहले लौटा था : मृतक की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र केसघा गांव निवासी कृष्णा भारती के 40 वर्षीय पुत्र राजेश भारती के रूप में की गई है. बताया जाता है कि राजेश भारती दूसरे राज्य में काम करता था. 7 दिन पहले ही वह अपने घर को लौटा था. दूसरे प्रदेश में वह मजदूरी का काम करता था.

चेहरे पर चोट के थे निशान : बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे. ग्रामीणों के अनुसार हत्या की घटना कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है. वहीं, इस तरह की घटना से इलाके में सनसनी है. वही, पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.

''नगमा गांव के सलवार स्कूल के पास एक पुलिया से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की हत्या की गई है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

ये भी पढ़ें :-

गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 72 साल के बुजुर्ग की हत्या, युवक की स्थिति चिंताजनक - Firing In Gaya

एक लड़की से दो युवक करता था प्यार, गर्भवती हुई तो कहा- शादी करो, दोनों ने मिलकर मार डाला - Boyfriends Kill girlfriend In Gaya

गया में मजदूर ने की मालिक की हत्या, 10 हजार रुपए के विवाद में हथौड़ा मारकर फोड़ा सिर - Murder In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.