ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रीत विहार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में युवक ने की खुदकुशी, मिला सुसाइड नोट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 20, 2024, 6:17 PM IST

Youth committed suicide: दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

youth committed suicide preet vihar
youth committed suicide preet vihar

युवक ने की आत्महत्या

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में प्रीत विहार इलाके के प्राचीन शिव मंदिर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रीत विहार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इसके चलते आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक डिप्रेशन में था. आशंका है कि इसके चलते उसने आत्महत्या की.

मृतक की पहचान 21 वर्षीय ऋषभ के रूप में हुई है. उसके पिता मंदिर के पुजारी हैं और वह परिवार के साथ मंदिर के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहते हैं. पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को उतारने के लिए दमकल विभाग की टीम को भी बुलाया गया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में पत्नी और बेटे का गला काटने वाले व्यक्ति पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज, सामने आई ये बात

वहीं, पूछताछ में उसके पिता ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब ऋषभ ने उनको जूस दिया था, जिसके बाद वह कमरे में चला गया था. पूजा करने के बाद जब वह कमरे में गए तो देखा की ऋषभ ने खुदकुशी कर ली थी. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला ने की आत्महत्या, जांच के घेरे में लिव-इन पार्टनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.