ETV Bharat / state

गोली मारकर छोटे भाई की कर दी थी हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार - murder accused arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 7:47 PM IST

उदयपुर में चार दिन पहले मांडवा थाने के सुलाव गांव में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

Man shot dead his brother
भाई को गोली मारने वाला आरोपी भाई गिरफ्तार (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर. जिले में चार दिन पहले माण्डवा थाना इलाके के सुलाव गांव में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में थाना पुलिस ने आरोपी हदिया उर्फ हदा उर्फ अदा पुत्र हुरता गरासिया (59) निवासी सुलाव को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से फरार आरोपी को पुलिस ने सुलाव व हर के जंगल व पहाड़ों में सर्च अभियान चला पकड़ा है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 20 मई की रात सुलाव गांव में दो भाइयों के झगड़े में एक भाई ने दूसरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी थी. सूचना पर एसएचओ प्रवीण सिंह राजपुरोहित मय टीम के तुरंत मौके पर पहुंचे. एक चारपाई पर लाला गरासिया की लाश रखी हुई थी. सूचना मिलते ही सीओ राजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए. एफएसएल टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए. मृतक लाला की पत्नी झुमरी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. लाश का सीएचसी कोटड़ा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. घटना के बाद हत्या का आरोपी मृतक का बड़ा भाई हदिया उर्फ हदा मौके से फरार हो गया था.

पढ़ें: धौलपुर में पुरानी रंजिश में युवक को घेर कर मारी गोली, घायल जिला अस्पताल भर्ती - Young Man Shot Over Old Rivalry

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा व सीओ राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में चौकी बिकरनी व जुड़ा से अलग-अलग टीमों का गठन कर आसूचना संकलित की गई. आरोपी हत्या के बाद सुलाव व हर के जंगलों व पहाड़ों में छिपता फिर रहा था. इस पर एसएचओ प्रवीण सिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा घेरा देकर 2 किलोमीटर क्षेत्र में सघनता से तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.