ETV Bharat / state

बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने की हैवानियत: युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर - Man burnt alive in Sonbhadra

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 7:52 PM IST

सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में बकाया रुपया मांगने पर (Young man burnt in Sonbhadra) युवक को पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गंभीर रूप से झुलसे युवक को जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सोनभद्र : गुरुवार को जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में बकाया रुपया मांगने पर युवक को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया. गंभीर रूप से झुलसे युवक को जिला अस्पताल से ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है. झुलसे युवक ने वारदात में तीन लोगों का नाम भी लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह है पूरा मामला : मप्र के बैढ़न थाना क्षेत्र के कामे गांव निवासी युवक विजेंद्र पुरी (35वर्ष) का पिछले कई वर्षों से दुद्धी के धनौरा गांव में आना जाना है. वह ड्राइवर का काम करता था. बुधवार देर रात्रि गंभीर रूप से झुलसे युवक को दुद्धी सीएचसी लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गुरुवार को डॉक्टरों ने युवक को वाराणसी रेफर कर दिया.

झुलसे युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक ने आरोप लगाया है कि उसने कन्हैया, बब्बन और वीरेंद्र को रुपये दिये थे. जब उसने बकाया रुपयों की मांग की, तो वो इनकार करने लगे. आरोपियों ने उसे पेट्रोल छिड़ककरआग लगा दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

युवक का वीडियो वायरल : क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि इस मामले में युवक का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में युवक द्वारा तीन लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने पेट्रोल डालकर जला दिया है, लेकिन मामला संदिग्ध है. क्षेत्राधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. झुलसे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बांदा: संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसा युवक, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें : पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद धमाका, 3 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर - Bijnor Firecracker Factory Accident

Last Updated : Apr 18, 2024, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.