ETV Bharat / state

पुजारी ने प्रेमी-प्रेमिका को पहाड़ियों में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा, विरोध करने पर हत्या - Priest murder revealed

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 7:58 PM IST

Updated : May 26, 2024, 8:46 PM IST

झांसी में मंदिर के पुजारी हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. मंदिर के पास लड़की के साथ रंगरेलियां मनाने का विरोध करने पर पुजारी को मौत के घाट उतार दिया गया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (PHOTO Credit; Etv Bharat)

झांसी: जिले में 5 महीने पहले मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने रविवार को इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. मंदिर के पास लड़की के साथ रंगरेलियां मनाने का विरोध करने पर पुजारी को मौत के घाट उतार दिया गया था. हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि जनवरी 2024 में बरुआ सागर में कैलाश पर्वत पर स्थित मंदिर में पुजारी ग्राम सनौरा निवासी 60 वर्षीय कैलाश जोशी की 14 जनवरी को पत्थर से कुचलकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. वारदात को छिपाने के लिए पुजारी के शव को झाड़ियों में फेंक दिया था. उनका शव मंदिर के पास झाड़ियों में मिला था. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.

कैलाश जोशी के बेटे रविंद्र जोशी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी. हत्याकांड को अंजाम देने वाले ग्राम सनौर निवासी हीरा कुशवाह और अशोक कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की कैलाश जोशी पुजारी की हत्या उन्होंने पत्थर से कुचलकर की थी.

एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ पर हत्यारोपी हीरा कुशवाह ने बताया कि 14 जनवरी को वह अपनी प्रेमिका के साथ पहाड़ियों पर रंगरेलियां मनाने गया था. वहां पुजारी ने दोनों को देख लिया. पुजारी ने कहा था कि वो यह बात मोहल्ले में बताएगा. आरोपी और उसके साथ मिली लड़की पुजारी के मोहल्ले के ही थे. इसलिए मोहल्ले में बदनामी के डर से उसने अपने मोहल्ले के ही दोस्त अशोक कुशवाह की मदद से पुजारी की हत्या कर दी. शव को झाड़ी में फेंक दिया. वहीं, पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: धोखेबाज दूल्हा : करने जा रहा था तीसरी शादी, जयमाल से पहले ही पुलिस को लेकर पहुंच गईं दोनों पत्नियां, कारस्तानी सुन सब रह गए दंग - cheating groom

यह भी पढ़ें: कानपुर से गायब दो नाबागिल झांसी से बरामद, शादी का झांसा देकर भगाने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार - MISSING GIRL FOUND


Last Updated : May 26, 2024, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.