ETV Bharat / state

शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे 'योगी', बुलडोजर पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचे, किसका खेल बिगाड़ेंगे? - Yogi Akhileshwar Das

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 12:00 PM IST

योगी अखिलेश्वर दास
योगी अखिलेश्वर दास

Sheohar Lok Sabha Seat: शिवहर लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. यहां पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर योगी अखिलेश्वर दास ने अपने समर्थकों से साथ बुलडोजर पर चढ़कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करा लिया है.

निर्दलीय प्रत्याशी योगी अखिलेश्वर दास

शिवहर: बिहार की शिवहर लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. निर्दलीय प्रत्याशी योगी अखिलेश्वर दास यूपी के सीएम बुलोडोजर बाबा के स्टाइल में नमांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे. उन्होंने नमांकन कराने के बाद कहा कि वह शिवहर के मैदान में पूरी मजबूती के साथ डटे हुए हैं. कोई भी कैंडिडेट आएगा तो उसे योगी अखिलेश्वर दास से ही लड़ना पड़ेगा.

शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे 'योगी
शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे योगी

बिहार के बुलडोजर बाबा: शिवहर संसदीय क्षेत्र से नामांकन से पहले योगी अखिलेश्वर दास ने भगवान और बड़े-बुजर्गो का आशिर्वाद लिया, जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें विजय तिलक लगाया और दही खिलाकर रवाना किया. उनके नामांकन का काफिला जिहुली घाट से ढाका, चिरैया होते हुए स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी और छतौनी चौक से चीनी मिल होते हुए समाहरणालय भवन पहुंचा.

जनता ने दिया जीत का आशिर्वाद: इस दौरान अखिलेश्वर दास के समर्थकों की भीड़ देखी गई. उन्होंने लोगों से जीत दिलाने की अपील की तो वहीं लोगों ने भी फूल-माला पहनाकर विजय होने का आशीर्वाद दिया. बता दें कि योगी अखिलेश्वर दास ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतर कर एनडीए और महागठबंधन दोनों को बड़ी चुनौती दी है. शिवहर से चुनावी किस्मत आजमाने के लिए वह पिछले कई सालों से सक्रिय हैं.

शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे 'योगी
शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे योगी

लोगों के बीच लोकप्रिय हैं योगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह भगवा धारी योगी अखिलेश्वर दास बिहार में अपनी विशेष पहचान रखते हैं. विशेषकर शिवहर के इलाके में इनकी विशिष्ट पहचान और प्रभाव है. योगी अखिलेश्वर दास की हिन्दुत्ववादी छवि, युवाओं में लोकप्रियता सहित शिवहर ही जन्मस्थान होने का बड़ा फायदा उन्हें चुनाव में मिल सकता है.

शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे योगी
शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे योगी

जाति भी हो सकता है बड़ा फैक्टर: इतना ही नहीं जातीय तौर पर भी योगी अखिलेश्वर दास के लिए शिवहर सबसे बड़े समर्थन वाला सीट होगा. भले ही संत की जाति नहीं होती लेकिन बिहार की सियासत में जाति की अहमियत है. ऐसे में वैश्य समुदाय में तेली जाति से आने वाले योगी अखिलेश्वर दास को अपनी जाति का फायदा भी मिल सकता है. शिवहर में सर्वाधिक मतदाता भी तेली जाति से हैं. एक अनुमान के अनुसार तेली-कानू जाति के मतदाता करीब 5 लाख हैं.

"मैं शिवहर के मैदान में पूरी मजबूती के साथ डटा हुआ हूं. कोई भी कैंडिडेट आएगा उसे योगी अखिलेश्वर दास से ही लड़ना पड़ेगा."- योगी अखिलेश्वर दास, निर्दलीय प्रत्याशी

शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे योगी
शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे योगी

शिवहर के मैदान में त्रिकोणिय मुकाबला: बता दें कि शिवहर लोकसभा सीट के लिए छठे चरण यानी 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है. NDA की ओर से इस बार जेडीयू के टिकट पर बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनावी मैदान में हैं, वहीं महागठबंधन की ओर से आरजेडी के टिकट पर रितु जायसवाल चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे योगी अखिलेश्वर दास की भी लोकप्रियता जनता के बीच देखी जा रही है. अब ऐसे में देखना होगा कि जनता किसका पलड़ा भारी करती है.

ये भी पढ़ें:

शिवहर की चुनावी सियासत में संत की एंट्री, जानिए कौन हैं योगी अखिलेश्वर दास महाराज - lok sabha election 2024

बच्चों के साथ नामांकन करने पहुंचीं लवली आनंद, बोलीं- 'बाहुबली नहीं कलमबली हैं आनंद मोहन' - Lovely Anand Files Nomination

'शिवहर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला' रोड शो के बाद बोले योगी अखिलेश्वर दास - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.