ETV Bharat / state

मसूरी में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 9:59 PM IST

All India Safai Mazdoor Sangh मसूरी में आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने झूला घर पर राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और सामूहिक गिरफ्तारी दी है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश व्यापी हड़ताल करने की भी चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसूरी में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का प्रदर्शन

मसूरी: पहाड़ों की रानी में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा झूला घर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया. इसी बीच सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक गिरफ्तारी दी और सरकार पर सफाई कर्मचारियों के हित को लेकर कोई काम न करने और वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही मांगें जल्द पूरी ना होने पर प्रदेश व्यापी हड़ताल कर काम ठप करने की चेतावनी दी है.

सीएम से वार्ता ना होने पर मजदूर संघ नाराज: अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ मसूरी के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि पिछले कई समय से सफाई कर्मचारियों को लेकर कुछ मांगें रखी जा रही हैं, लेकिन प्रदेश की धामी सरकार उन मांगों को नजर अंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार द्वारा डॉ. ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिश को लागू न किए जाने के कारण सफाई कर्मचारी लगातार सरकार व शासन से वार्ता का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन शासन और सरकार उक्त विषयों पर चुप्पी साधे हुए है. ऐसे में आज सभी कार्यकर्ताओं ने आज सामूहिक गिरफ्तारी दी है.

ये भी पढ़ें: डोईवाला शुगर मिल के गेट पर किसानों का धरना, गन्ने का समर्थन मूल्य ₹500 करने की मांग

मजदूर संघ ने वादा खिलाफी का लगाया आरोप: गुलशन कुमार ने कहा कि 15 जनवरी को सचिवालय देहरादून में सैंकड़ों की संख्या में सामूहिक गिरफ्तारी दी गई थी. कर्मचारियों का आंदोलन उग्र ना हो, इसलिए मुख्यमंत्री के चीफ कोर्डिनेटर इंद्रजीत सिंह कराकोटी ने आश्वासन दिया था कि 21 जनवरी से पहले मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक आयोजित करेंगे, लेकिन आज कोई वार्ता नहीं हुई. जिससे सफाई कर्मचारी में भारी आक्रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ें: फिर एक्शन में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, कार्यकर्ताओं के साथ दिया धरना, राज्य सरकार को घेरा

Last Updated : Jan 21, 2024, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.