ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के दौरान मनीष कश्यप को महिलाओं ने दूध से नहलाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Manish Kashyap Viral Video

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 2:25 PM IST

यूट्यूबर मनीष कश्यप
यूट्यूबर मनीष कश्यप

Manish Kashyap: जेल से लौटे मनीष कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चुनाव प्रचार के दौरान बेतिया में मनीष कश्यप को महिलाओं द्वारा दूध से नहलाया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं.

देखें वीडियो

बेतिया: कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर निकले विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मनीष कश्यप लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं. इसी बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप को कुछ महिलाओं के द्वारा दूध से नहलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मनीष कश्यप का चुनावी स्टंट!: सूत्रों की मानें तो मनीष कश्यप यूट्यूबर हैं और वह भली-भांति जानते है कि लोग किस तरह से वीडियो को वायरल करेंगे, इसलिए उन्होंने खुद ही गांव के लोगों से अपने आप को दूध से नहलवाने के लिए बोला. दूध से नहा रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप का यह वीडियो पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड के रतनपुर गांव का बताया जा रहा है.

दूध से नहलाने का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मनीष कश्यप एक जगह पर बैठ गए हैं, जिसके बाद कुछ महिलाएं प्लास्टिक के डब्बे में 40-50 लीटर दूध भरकर मनीष कश्यप के ऊपर डाल रही हैं. वहीं पीछे खड़े लोग मनीष कश्यप के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. वहीं मनीष कश्यप हाथ जोड़कर लोगों का आभार प्रकट कर रहे हैं.

चुनावी प्रचार के दौरान दूध से नहलाया: बताया जा रहा है कि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप जब चुनावी प्रचार करने बंजरिया प्रखंड के रतनपुर गांव में पहुंचे तो महिलाओं ने गांव से दूध इकट्ठा किया और उन्हें दूध से नहलाया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं.

बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे मनीष: बता दें कि जेल से निकलने के बाद मनीष कश्यप लगातार कई राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में रहें, लेकिन किसी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. मनीष कश्यप बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल के घर भी गये थे, लेकिन आज उनके ही खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. बता दें कि मनीष कश्यप पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: चुनावी सीन से गायब हो गए पवन सिंह और गुंजन सिंह! BJP के खिलाफ कितना दम दिखा पाएंगे मनीष कश्यप? - Bihar Politics

ये भी पढ़ें: फिर बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, मोतिहारी में FIR दर्ज, ये है आरोप

Last Updated :Apr 10, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.