ETV Bharat / state

पति के मौत के बाद फेसबुक पर हुआ प्यार, मंदिर में प्रेमी संग रचाई शादी, अब हुआ फरार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 8:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी के महराजगंज जिले के बरगदवां थाना क्षेत्र के एक गांव में (Woman reaches Maharajganj) महिला अपने प्रेमी पति की तलाश में उसके घर पहुंच गई. महिला का आरोप है कि घरवालों ने उसे डांटकर भगा दिया. महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है.

महराजगंज : प्रेमी से पति बने युवक की तलाश में बिहार के मोतीहारी जिले की रहने वाली महिला लुधियाना से ढूंढते हुए महराजगंज आ पहुंची. महिला बरगदवा थानाक्षेत्र के एक गांव में प्रेमी का घर ढूंढते हुए पहुंची. आरोप है कि प्रेमी के परिजनों ने उसे भगा दिया. इस मामले में महिला ने बरगदवा थाना में प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर युवक को ढूंढने के लिए परिजनों को पांच दिन का मौका दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है.

सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आई : महिला के मुताबिक, वह बिहार के मोतीहारी जिले की रहने वाली है. पति की मौत के बाद वह सदमे में रहने लगी. इसी बीच फेसबुक पर महराजगंज जिले के बरगदवा थानाक्षेत्र के एक गांव के युवक के सम्पर्क में आई. बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद वह युवक के साथ लुधियाना चली गई. वहां मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. इसके बाद दोनों तीन साल से पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे. गृहस्थी चलाने के लिए वह प्रेमी की कंपनी में काम करने लगी. आरोप है कि इसी बीच युवक के पिता लुधियाना पहुंचे और पति को लेकर घर चले आए. जिसके बाद युवक ने बातचीत बंद कर दी. महिला का आरोप है कि पति के घरवालों ने उसे डांट-फटकार कर भगा दिया है. महिला ने बरगदवा थाना में तहरीर दी है. महिला का कहना है कि मंदिर में शादी हुई है, यह कोई मजाक नहीं है. पति के साथ ही रहूंगी, वरना जान दे दूंगी.

जांच पड़ताल की जा रही है : इस मामले में बरगदवा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि महिला के प्रार्थना पत्र पर जांच-पड़ताल की जा रही है. युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : पति को ढूंढने निकली थी महिला, मिल गई सौतन

यह भी पढ़ें : नामी स्कूल में बच्चे का दाखिला कराने के लिए महिला टीचर बनी फर्जी IAS, फोन कर अफसरों पर दिखाया रौब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.