ETV Bharat / state

अलवर में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत - Woman dies due to electric shock

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 6:11 PM IST

Woman dies due to electric shock, अलवर में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. हादसा जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर कस्बे का है, जहां खेत में पानी देने के दौरान महिला करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई.

Woman dies due to electric shock
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत (ETV BHARAT Alwar)

अलवर. जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर कस्बे में करंट लगने से एक महिला बेहोश हो गई. उसके बाद परिजन उसे रामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के पति पप्पू ने बताया कि गुरुवार शाम को करीब 8 बजे उनकी पत्नी गुड्डी देवी (40) खेत में मोटर चलाने गई थी, तभी अचानक मोटर बंद हो गई. ऐसे में जब वो मोटर के पास गई तो करंट की चपेट में आ गई. वहीं, करंट लगने से वो मौके पर ही बेहोश हो गई. इस परिवार के लोग उसे आनन-फानन में रामगढ़ अस्पताल ले गए, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हेड कांस्टेबल फजरूद्दीन ने बताया कि गुरुवार शाम को खेत में पानी देते वक्त मोटर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी. सूचना के बाद पुलिस रामगढ़ अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. आगे उन्होंने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले की जांच की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - बड़ा हादसा : आगे चल रहे ट्रक से टकराई यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस, 5 महिलाओं की मौत और 12 घायल - Road Accident In Bharatpur

वहीं, मृतका का पति पप्पू बेलदारी कर चार बच्चों का पालन पोषण करता है. मृतका के दो बेटी और दो बेटे हैं. बड़ी बेटी निशा 21 साल की है, जबकि छोटी मनीषा की आयु 18 साल है. वहीं, बड़े बेटे मनीष की आयु 10 साल और छोटे बेटे टारर्जन की उम्र 8 साल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.