ETV Bharat / state

'मौत का रास्ता' बना खीरगंगा ट्रैक, पति के साथ घूमने गई महिला की ऐसे हुई मौत - Accident on kheer ganga track

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 7:32 PM IST

Accident on kheer ganga track: जिला के मणिकर्ण में खीरगंगा ट्रैक रूट पर एक महिला की गिरने से मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल के बाद ट्रैकिंग रूट से महिला का शव सड़क तक पहुंचाया. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस की टीम द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Accident on kheer ganga track
कॉन्सेप्ट इमेज (FILE)

कुल्लू: जिला कुल्लू के मणिकर्ण में खीरगंगा ट्रैक रूट पर एक महिला की गिरने से मौत हो गई. महिला कांगड़ा जिला की रहने वाली है और अपने पति के साथ वह खीरगंगा ट्रैक पर निकली थी. वहीं, मणिकर्ण पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर महिला के शव का रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सुंदरी देवी अपने पति निर्मल के साथ गांव दयोट तहसील मुल्थान जिला कांगड़ा ट्रैकिंग रूट के लिए निकली थी. इस दौरान महिला आइस प्वाइंट के पास एक गिरे हुए पेड़ पर बैठ गई. सड़ा होने के कारण पेड़ टूट गया और महिला उसके साथ ही नीचे गिर गई. नीचे गिरते ही महिला को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव: वहीं, इस बारे में मणिकर्ण पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर जाकर महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेज दिया है. जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

रेस्क्यू टीम ने सड़क तक पहुंचाया शव: रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल के बाद ट्रैकिंग रूट से महिला का शव सड़क तक पहुंचाया. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस की टीम के द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है. कसोल से 10 किमी के ट्रैक को पार कर खीरगंगा ट्रैक तक पहुंचा जाता है. ट्रैकिंग के दौरान रास्ता फिसलन और जोखिम भरा रहता है. इस ट्रैक पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. इस रूट पर ट्रैकिंग करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: मनाली मर्डर केस: कोर्ट ने आरोपी को 4 दिनों की रिमांड पर भेजा, पुलिस जांच में हुए कई खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.