ETV Bharat / state

शिमला में HRTC बस की चपेट में आने से महिला की मौत, एक सप्ताह के भीतर हादसे में दूसरी मौत - Shimla HRTC Bus Accident

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 10:44 PM IST

Shimla HRTC Bus Accident: शिमला में एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक हफ्ते के भीतर एचआरटीसी बस के नीचे आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़िए पूरी खबर....

शिमला में HRTC बस की चपेट में आने से महिला की मौत
शिमला में HRTC बस की चपेट में आने से महिला की मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बस हादसे का पर्याय बन चुकी है. हर दिन कही न कही से एचआरटीसी बस हादसे की खबरें आती रहती है. जिसमें कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से हैं, जहां एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.

आज देर शाम शिमला के ढली थाना अंतर्गत मशोबरा में एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7 बजे मशोबरा बस स्टॉप के पास सड़क पार करते समय महिला एचआरटीसी बस की जद में आ गई. जिसकी वजह से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सीमा सरस्वती (48 वर्ष) के रूप में हुई है. वह शिमला जिला के कोटखाई की मूल निवासी थी और मशोबरा में रह रही थी.

हादसे का शिकार हुई महिला आईजीएमसी शिमला में नर्स के रूप में कार्यरत थी. घटना की सूचना मिलते ही ढली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे का शिकार हुई महिला मशोबरा बाजार से सब्जी खरीदने के बाद अपने घर की तरफ जा रही थी. इसी बीच सड़क पार करते समय वो बस की चपेट में आ गई.

हादसे को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बस को जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है:- SHO ढली

बता दें कि एक सप्ताह के भीतर एचआरटीसी बस के नीचे आने वाली यह दूसरी महिला है. बीते सप्ताह ओल्ड बस स्टैंड में एचआरटीसी बस ने एक महिला को कुचल दिया था. वहीं, महिला की आईजीएमसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. एचआरटीसी बस की लापरवाही अब आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें: गजब हो गया! बैल चलकर पहुंच गया दूसरी मंजिल के सैलून में... उसके बाद बुलानी पड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.