ETV Bharat / state

पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत, ग्रामीणों ने लगाया विभागीय लापरवाही का आरोप - Accident at Barhi Railway Station

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 9:28 AM IST

Accident at Barhi Railway Station
Accident at Barhi Railway Station

Accident at Barhi Railway Station. हजारीबाग के बरही स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाया है. ट्रेन से उतरने के महिला का पैर फिसलने से हादसा हुआ.

पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत

हजारीबाग: जिले में बरही रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 38 वर्षीय महिला मुन्नी देवी की मौत हो गयी. महिला डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर की रहने वाली थी, जो अपने 12 वर्षीय बेटे सौरभ के साथ अपने मायके बरहीडीह आ रही थी. घटना शनिवार देर रात की है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन स्टेशन पहुंची और निर्धारित स्टॉपेज के बाद जैसे ही महिला ट्रेन से उतरने लगी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरी. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन तब तक हादसा हो चुका था. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो ग्रामीण स्थानीय थाने पहुंचे और विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग करने लगे.

मौके पर पहुंचे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वासी ने कहा कि यह घटना रेलवे की लापरवाही के कारण हुई है. ट्रेन बिना किसी सिग्नल के समय से पहले चल पड़ी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. स्टेशन पर कुव्यवस्था है. जीआरपी पुलिस भी लापरवाह है, नोटिफाइड एरिया का बहाना बनाकर सिर्फ रेलवे की संपत्ति देखने के लिए नियुक्त बताए जाते हैं. उन्हें यात्रियों या जनता से कोई लेना-देना नहीं है.

वहीं स्टेशन मास्टर चंदन केसरी ने कहा कि घटना के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं है. निर्धारित स्टॉपेज और सिग्नल के बाद ट्रेन खुलती है. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है, नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर, घटना के करीब ढाई घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

यह भी पढ़ें: कोडरमा में ट्रेन की चपेट में आने दो की मौत, रेलवे पटरी क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा

यह भी पढ़ें: बोकारो में रेलकर्मी की मौतः ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे ट्रैक मैन

यह भी पढ़ें: धनबाद रेलवे स्टेशन पर हादसा, ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.