ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बुजुर्ग महिला का सिर कटा शव बरामद, डॉग स्क्वायड के साथ जांच में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 11:09 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Murder In Samastipur: समस्तीपुर में एक बुजुर्ग महिला का सिर कटा हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर सराय रंजन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में महिला का शव बरामद हुआ है. सराय रंजन थाना क्षेत्र के झखरा पंचायत के मथुरापुर टोल में एक विधवा महिला की संदिग्ध अवस्था में सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृत बुजुर्ग विधवा महिला की पहचान नवल झा की पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बुजुर्ग महिला के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जो घर से बाहर रहते हैं. मृतिका के दोनों पुत्र दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं.

खेत से मिला महिला का शव: बताया जा रहा है कि महिला के घर के पीछे थोड़ी दूरी पर गेहूं के खेत में शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. महिला का दोनों हाथ गमछे से बंधा हुआ था, वहीं उसका कटा हुआ सिर करीब 10 फीट दूर पर पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मामले की जांच को लेकर घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. ग्रामीणों के गर्म तेवर को देखते हुए मामले को नियंत्रित करने को लेकर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है.

महिला के बेटों को दी गई सूचना: पुलिस के द्वारा इसकी सूचना मृतका के पुत्र को दी गई है. हत्या किस कारण से हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस मामले को लेकर हेड क्वार्टर डीसीपी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 साल की विधवा बुजुर्ग महिला का शव मिलने की सूचना उन्हें मिली है. मौके पर टीम जांच कर रही है.

"घटना को लेकर कुछ भी नहीं बताया जा सकता है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है."- अमित कुमार, डीएसपी

पढ़ें-Samastipur Crime : मोबाइल के लिए मामा ने भांजी को जान से मारा, बचपन से ननिहाल में रहती थी महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.