ETV Bharat / state

नालंदा में महिला की प्रेम प्रसंग में हत्या, घर बुलाकर गहने छीने फिर पीट-पीटकर मार डाला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 6:49 PM IST

Murder In Nalanda: नालंदा में एक महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है. घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि आरोपी ने महिला को घर से बुलाकर गहने छीन लिए फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को छोड़ पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नालंदा: बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रेम प्रसंग में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला का शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा कि आरोपी प्रेमी ने महिला के साथ मारपीट कर उसके गहने छीन लिए फिर उसकी हत्या कर दी. मृतका वेना थाना क्षेत्र निवासी है. उसके 4 संतान है, जिनमें 3 पुत्र और एक पुत्री है.

घर से बुलाकर कर दी हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में प्रेम प्रसंग में पड़ी महिला को आरोपी ने घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद उसके शव को लटका कर फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ भेज दिया है. साथ ही अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. घटना वेना थाना क्षेत्र के दोसुत गांव का है.

गांव के ही व्यक्ति से चल रहा था प्रेम: घटना के संबंध में मृतका के पुत्र ने बताया कि महिला का गांव के ही रोहित यादव (काल्पनिक नाम) नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के परिजनों द्वारा रोहित को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन रोहित नहीं समझ रहा था. बताया जा रहा कि रोहित ने ब्लैकमेल करने की नीयत से एक वीडियो बना लिया था. उसी को लेकर दवाब बनाया करता था. जिसके कारण महिला घर वालों के समझाने पर भी नहीं मानती थी.

हत्या को आत्महत्या रूप देने की कोशिश: ऐसे में बुधवार रात को मृतका के पोते का जन्मदिन था. इसी बीच रोहित ने उसे कॉल कर बुलाया और मारपीट कर घर के बाहर पेड़ पर लटका दिया. आरोपी ने इस हत्या को आत्महत्या देने की कोशिश की है. मृतका के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. फिलहाल घटना के बाद से आरोपी और उसका परिवार फरार है. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है.

"प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस मामला में शिकायत दर्ज कर जांच में जुट चुकी है." - मनोज कुमार, वेना थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- आखिर कहां गायब हो रहे हैं गर्ल फ्रेंड-बॉय फ्रेंड, कैमूर पुलिस के लिए बना बड़ा सिरदर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.