ETV Bharat / state

लोहे की रॉड से वार कर पति को उतारा मौत के घाट, आरोपी पत्नी गिरफ्तार - Kullu Murder Case

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 9:41 PM IST

Wife Murdered Husband in Kullu: जिला कुल्लू के पतलीकूहल में एक पत्नी ने अपने पति के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

Wife Murdered Husband in Kullu
कुल्लू में पत्नी ने की पति की हत्या (ETV Bharat)

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. मामले के अनुसार पतलीकूहल में एक पत्नी ने लोहे के सरिया वार करके अपने पति की हत्या कर दी. वहीं, मनाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

चौकीदारी काम काम करता था पति

डीएसपी मनाली केडी शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस द्वारा आरोपी पत्नी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल से सटे माहिली गांव में अशोक कुमार (उम्र 40 साल) के सिर पर उसकी पत्नी ने लोहे के सरिया से वार किया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अशोक कुमार ट्रैक्टर ड्राइवर था और पत्नी के साथ फलोत्पादक माहिली नग्गर में चौकीदारी का काम भी करता था. मृतक बिलासपुर जिले के घुमारवीं का निवासी था. वह अपनी परिवार संग पतलीकूहल में रह रहा था.

घरेलू झगड़े ने ले ली पति की जान

आरोपी पत्नी का नाम निकिता (उम्र 36 साल) है. वो भी फलोत्पादक माहिली नग्गर में बतौर चौकीदार काम करती थी. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि आरोपी पत्नी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. इसी झगड़े से तंग आकर पत्नी ने पति के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने केस को ट्रेस करके आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले में हत्या का केस दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: मुल्थान टनल में लीकेज से गांव और बाजार में आई बाढ़, घरों-दुकानों में घुसा गाद मिला पानी, विभाग पर फूटा लोगों का गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.