ETV Bharat / state

महिला सांसद के साथ मारपीट पर सीएम केजरीवाल चुप्पी क्यों साधे हुए हैं - दिल्ली महिला बीजेपी - Swati Maliwal Assault Case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 5:19 PM IST

Swati Maliwal Assault Case: AAP की राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल के साथ कथ‍ित तौर पर हुई मारपीट की घटना की दिल्ली महिला बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी ने कहा कि महिला सांसद के साथ मारपीट पर सीएम केजरीवाल चुप क्यों हैं ?

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी कमलजीत सहरावत नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी कमलजीत सहरावत नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी बांसुरी स्वराज (Etv Bharat)

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के आवास पर डीसीडब्‍ल्यू की पूर्व चेयरपर्सन और राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल के साथ कथ‍ित तौर पर हुई मारपीट की घटना के बाद से सि‍यासत गरमा गई है. मुख्‍य व‍िपक्षी दल बीजेपी आम आदमी पार्टी पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है.

दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है और इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है. पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा कि एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महिला सुरक्षा को लेकर तमाम बातें करते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के ही नेता और खुद उनके निजी सचिव अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के साथ मारपीट करते हैं. क्या यही इनका महिला सशक्तिकरण है.

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में ही उनकी पार्टी की राज्यसभा सांसद जो कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं, सुरक्षित नहीं हैं. अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस को बुलाना पड़ रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए.

स्‍वाति मालीवाल के आरोप च‍िंताजनक, मामले की हाईलेवल जांच हो, बोले रामवीर ब‍िधूड़ी

द‍िल्‍ली व‍िधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और साउथ द‍िल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि स्वाति का यह आरोप वाकई ही चिंताजनक है कि सीएम केजरीवाल के कहने पर उनके पीए ने स्वाति के साथ मारपीट की.

इससे पहले इसी तरह मुख्य सचिव की पिटाई की जा चुकी है और कई घटनाओं में आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेताओं के साथ धक्का-मुक्की हो चुकी है. बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के बाद अब आप नेताओं में बेचैनी हो रही है.

दिल्ली की जनता के साथ-साथ वे भी मुख्यमंत्री से जवाब चाहते हैं लेकिन केजरीवाल को पार्टी में किसी का दखल बर्दाश्त नहीं है. इससे पहले वह सवाल उठाने वाले पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं. दुर्भाग्य की बात यह है कि अब एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

बीजेपी नेता बिधूड़ी ने कहा कि स्वाति मालीवाल की कथि‍त तौर पर पिटाई मुख्यमंत्री आवास में गुंडागर्दी का स्पष्ट उदाहरण है. स्वाति मालीवाल अब राज्यसभा की सदस्य हैं और उनके साथ यह व्यवहार न केवल निंदनीय है बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि वह महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं. उनका हर वादा और दावा झूठा साबित हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि इस पूरे मामले की उच्‍चस्‍तरीय जांच कराने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: CM हाउस में AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट!, पुलिस बोली- सांसद मैडम थाने आई थीं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.