ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन से कौन होगा प्रत्याशी? टिकट के लिए दिल्ली में कैंप कर रहे दिग्गज, सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद हो सकता है बड़ा निर्णय

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 7:28 PM IST

Who will be candidate from India Alliance in palamu.पलामू लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी कौन होगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. यही वजह है कि टिकट के लिए कई नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद बड़ा निर्णय हो सकता है.

India Alliance in palamu
India Alliance in palamu

पलामू: लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. पलामू लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तरफ से कौन कैंडिडेट होगा इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पलामू लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है.

इंडिया गठबंधन से पलामू लोकसभा सीट में अभी तक प्रत्याशी के भी तस्वीर साफ नहीं हुई. कांग्रेस के संपर्क में राज्य के एक पूर्वी डीजीपी, एक पूर्व आईएएस और दूसरे राजनीतिक दल से संबंध रखने वाली एक महिला नेत्री और एक नेता शामिल हैं. टिकट के लिए सभी दिल्ली में कैंप कर रहे हैं और लगातार कांग्रेस के टॉप नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है इसी बैठक के बाद तस्वीर काफी कुछ साफ हो जाएगी. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने बताया कि उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. टिकट की घोषणा आलाकमान करेगी, जिसे भी टिकट मिलेगी पार्टी मजबूती से उसके साथ खड़ा रहेगी.

इधर, भारतीय जनता पार्टी ने पलामू लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार विष्णु दयाल राम को टिकट दिया है. पलामू में चौथे चरण में वोटिंग होनी है. इंडिया गठबंधन के तरफ से दो दर्जन से भी अधिक लोग टिकट के लिए दौड़ लगा रहे हैं. अकेले राष्ट्रीय जनता दल को 18 आवेदन मिले हैं, जबकि कांग्रेस के संपर्क में कई दिग्गज हैं.

कांग्रेस की तरफ से भी पार्टी के कई नेता चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और अपनी दावेदारी पेश की है. इधर, भारतीय जनता पार्टी में टिकट नहीं मिलने के बाद कई नेता भी कांग्रेस और राजद के संपर्क में हैं. हालांकि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल दोनों ऐसे नाम का खुलासा नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें:

टिकट पाने की दौड़ में टॉप आईएएस और आईपीएस, पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत

पलामू लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित करना महागठबंधन के लिए बना बड़ी चुनौती, कई नेता टिकट की दौड़ में शामिल

Last Updated : Mar 17, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.